Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    World Wrestling Championship: अंतिम पंघाल ने सेमीफाइनल में की एंट्री, ज्योति-राधिका बाहर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:44 PM (IST)

    अंतिम पंघाल ने चीन की जिन झांग को मात देकर विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत की पदक की उम्मीद बरकरार रखी। भारत की राधिका और ज्‍योति बेरीवाल बाहर हो गईं। अब अंतिम का सामना पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता इक्वाडोर की लूसिया येपेज गुजमान से होगा। मनीषा भानवाला भी हारीं।

    Hero Image
    अंतिम पंघाल ने चीन की जिन झांग को मात दी

    प्रेट्र, जाग्रेब (क्रोएशिया)। अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पांचवें दिन बुधवार को चीन की जिन झांग के विरुद्ध आखिरी क्षणों में 'टेक-डाउन' (जमीन पर गिराकर अंक बनाना) करके महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत की पदक की उम्मीद बरकरार रखी, लेकिन राधिका और ज्योति बेरीवाल बाहर हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने दूसरे विश्व चैंपियनशिप पदक की तलाश में जुटी युवा अंतिम ने अपने अभियान की शुरुआत आसान जीत के साथ की जब उन्होंने स्पेन की कार्ला जैम सोनेर को मात्र 23 सेकेंड में नाकआउट कर दिया, लेकिन झांग के रूप में उन्हें एक कड़ी प्रतिद्वंद्वी मिली जिसे उन्होंने 9-8 से हरा दिया। अंतिम ने दो अंक के साथ झांग को असंतुलित करके 'डबल-लेग टेक-डाउन' किया।

    कांटेदार टक्‍कर हुई

    भारतीय खिलाड़ी ने 'हेड-लॉक' मूव के साथ अपनी बढ़त दोगुनी कर दी, जिसे उन्होंने टेक-डाउन में बदल दिया। अंतिम ने इस बढ़त को 6-0 तक पहुंचाया। झांग ने अपने पहले स्कोरिंग मूव से अंतर को 2-6 कर दिया। वह और अधिक नुकसान पहुंचा सकती थी लेकिन सही पकड़ बनाकर दांव नहीं लगा सकी।

    दूसरे पीरियड में झांग ने हेड लॉक से अंतिम को काबू में रखा। उन्होंने अंतिम का सीधा पैर पकड़कर अंतर को कम किया और फिर भारतीय खिलाड़ी को मैट पर घुमाकर स्कोर बराबर कर दिया। झांग ने चित्त करने की कोशिश की लेकिन अंतिम बचने में सफल रहीं।

    आखिरी पल पलटी बाजी

    हालांकि, चीन की खिलाड़ी को दो अंक मिले जिससे वह 8-6 से आगे हो गईं। अंतिम ने झांग को बाहर धकेलकर अपने खाते में एक और अंक जोड़ा। जब 20 सेकेंड से भी कम समय शेष था तब अंतिम को एक अच्छे मूव की जरूरत थी और मुकाबला खत्म होने से तीन सेकेंड पहले उन्होंने ऐसा कर दिखाया।

    अब अंतिम का सामना पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता इक्वाडोर की लूसिया येपेज गुजमान से होगा। क्वार्टर फाइनल में मनीषा भानवाला को उत्तर कोरिया की ओक जू किम के विरुद्ध 0-8 से हार झेलनी पड़ी।

    अगर किम फाइनल में पहुंच जाती हैं तो मनीषा को रेपेचेज दौर में जगह मिलेगी। हालांकि, राधिका (68 किग्रा) और ज्योति (72 किग्रा) आगे नहीं बढ़ पाईं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

    यह भी पढ़ें- World Wrestling Championship: भारतीय पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन, अमन अयोग्य घोषित, दीपक, विकास व अमित बाहर

    यह भी पढ़ें- Wrestling: नेहा विश्व चैंपियनशिप से बाहर, दो साल का निलंबन, इस खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह