Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Carlos Alcaraz Net Worth: अरबों में है अल्‍कारेज की संपत्ति, French Open 2025 जीतने पर हुई करोड़ों की बारिश

    कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर को हराकर लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला 5 घंटे और 29 मिनट तक खेला गया। यह फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मैच भी बन गया। मेंस सिंगल्स फाइनल मुकाबले में अल्‍कारेज ने सिनर को 4-6 6-7(4) 6-4 7-6 (3) 7-6(2) से मात दी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    अल्‍कारेज ने किया खिताब का बचाव। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्‍पेन के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार रात को फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर को हराकर लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक फाइनल 5 सेटों तक चला और आखिरी सेट में मुकाबले का नतीजा निकला। निर्णायक मुकाबला 5 घंटे और 29 मिनट तक खेला गया। यह फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मैच भी बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5वां ग्रैंड स्‍लैम जीता

    रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए मेंस सिंगल्स फाइनल मुकाबले में अल्‍कारेज ने सिनर को 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6 (3), 7-6(2) से मात दी। इस जीत के साथ ही 22 साल के अल्‍कारेज का नाम सुनहरे अक्षरों में भी दर्ज हो गया है। यह उनके करियर का 5वां ग्रैंड स्‍लैम खिताब है। इस जीत के बाद दुनियाभर में अल्‍कारेज के चाहने वाले उन्‍हें बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि फ्रेंच ओपन जीतने पर उन्‍हें कितनी प्राइस मनी मिली है, साथ ही वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

    अरबों में है संपत्ति

    यूएस ओपन (2022), विंबलडन (2023–24), फ्रेंच ओपन (2024–25) जीतने वाले अल्कारेज ग्रैंड स्‍लैम से ही तगड़ी कमाई कर चुके हैं। एटीपी आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने अकेले टूर्नामेंट के माध्यम से कई करोड़ रुपये कमाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित वह करीब 3 अरब 40 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब अपने नाम करने पर उन्‍हें प्राइस मनी के रूप में 24.83 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं फाइनल में हारने वाले सिनर को 12.42 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है।

    2024 में उन्‍होंने प्राइस मनी से करोड़ों रुपये मिले थे। इतना ही नहीं पिछले साल विज्ञापनों के माध्यम से उन्‍हें मोटी रकम मिली थी। वह विज्ञापनों से तगड़ी कमाई करते हैं। उनके विज्ञापन पोर्टफोलियो में नाइकी, रोलेक्स, बीएमडब्ल्यू, बेबोलैट, केल्विन क्लेन और आईएसडीआईएन सनस्क्रीन शामिल हैं। यूएस ओपन 2022 जीतने पर उन्‍हें प्राइस मनी के तौर पर 22 करोड़ और विंबलडन 2023 फाइनल में जीतने पर 25 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा रोलैंड गैरोस 2024 जीतने से उन्‍हें 20 करोड़ और विंबलडन 2024 का खिताब अपने नाम करने पर 29 करोड़ और रोलैंड गैरोस 2025 से 21 करोड़ रुपये मिले।