Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chess World Cup Final: प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच दूसरा राउंड भी हुआ ड्रॉ, अब टाइ-ब्रेकर से मिलेगा चैंपियन

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 06:58 PM (IST)

    Chess World Cup Final Round 2 भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद शतरंज विश्व कप फाइनल मुकाबले में मैगनल कार्लसन से पहले राउंड के बाद दूसरा राउंड भी ड्रॉ पर छूट गया है। अब दोनों के बीच विनर का फैसला टाइब्रेकर के जरिए किया जाएगा। दोनों के बीच गुरूवार को टाई-ब्रेकर मुकाबला होगा जिससे चेस वर्ल्ड कप फाइनल 2023 का विनर पूरी दुनिया को मिल जाएगा।

    Hero Image
    Chess World Cup Final Rond 2: दूसरा राउंड भी ड्रॉ पर हुआ समाप्त

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद शतरंज विश्व कप फाइनल मुकाबले में मैगनल कार्लसन से पहले राउंड के बाद दूसरा राउंड भी ड्रॉ पर छूट गया है। अब दोनों के बीच विनर का फैसला टाइब्रेकर के जरिए किया जाएगा। दोनों के बीच गुरूवार को टाई-ब्रेकर मुकाबला होगा जिससे चेस वर्ल्ड कप फाइनल 2023 का विनर पूरी दुनिया को मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chess World Cup Final Round 2: दूसरा राउंड भी ड्रॉ पर हुआ समाप्त

    शतरंज वर्ल्ड कप का फाइनल प्रज्ञानंदा और कार्लसन के बीच अजरबैजान में खेला जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा के सामने नंबर 1 प्लेयर मैग्नस कार्लसन थे। दोनों दिग्गजों के बीच पहले राउंड के बाद दूसरा राउंड भी ड्रॉ रहा।

    22 अगस्त को शतरंज विश्व कप फाइनल के पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों ने 35 चालों के बाद ड्रा खेला। इसके बाद दूसरे राउंड में दोनों प्लेयर्स ने खेल के अंत में 1-1 से बराबरी की, जिसमें अभी तक कोई विजेता नहीं निकला है। अब कल यानी 24 अगस्त को रैपिड प्रारूप में दो टाई-ब्रेक खेल खेले जाएंगे, जो भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होंगे।

    हर खिलाड़ी को हर चाल 10 सेकंड की समय के साथ 25 मिनट का समय दिया जाएगा। अब यह बहुत संभव है कि उन दो खेलों से भी कोई विजेता न निकले। ऐसी स्थिति में, हर प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 5 मिनट के समय नियंत्रण के साथ दो और खेलों में जाते हैं। चाल 1 से शुरू करके, प्रति चाल 3 सेकंड की वृद्धि होगी।