Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियनशिप पदक ने की ओलंपिक की भरपाई: चिराग

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    पिछले सप्ताह पेरिस में हुई विश्व बैडमिंटन में मेंस डबल्स में कांस्य पदक जीतने वाले चिराग शेट्टी ने कहा कि इस पदक ने इसी शहर में ओलंपिक खेलों में पोडियम तक नहीं पहुंचने की कसक को काफी हद तक दूर किया है। दुनिया की नौवें नंबर की इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराया।

    Hero Image
    chirag and satwik ने जीता कांस्य पदक। फाइल फोटो

     नई दिल्ली, प्रेट्र। पिछले सप्ताह पेरिस में हुई विश्व बैडमिंटन में मेंस डबल्स में कांस्य पदक जीतने वाले चिराग शेट्टी ने कहा कि इस पदक ने इसी शहर में ओलंपिक खेलों में पोडियम तक नहीं पहुंचने की कसक को काफी हद तक दूर किया है। चिराग और उनके साथी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कांस्य पदक जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की नौवें नंबर की इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर विश्व चैंपियनशिप में दूसरा पदक हासिल किया। हालांकि, भारत की इस जोड़ी का पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना सेमीफाइनल में चीन की 11वीं वरीयता प्राप्त चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी से हार के साथ टूट गया था।

    चिराग ने कहा- जीत बहुत खास

    चिराग ने कहा कि मुझे लगता है कि आरोन और सोह के खिलाफ जीत निश्चित रूप से बहुत खास है। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि अगर हम सही रणनीति के साथ खेलें तो हम किसी को भी हरा सकते हैं। हाल ही में आरोन और सोह के खिलाफ हमारा रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं रहा था। विशेष कर ओलंपिक खेलों में, जहां हमें उनके हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

    चिराग ने कहा कि उन्हें लगातार गेम में हराने से निश्चित रूप से हमारा मनोबल बढ़ा। यहां कांस्य पदक जीतने के साथ ही सात्विक और चिराग विश्व चैंपियनशिप में एक से अधिक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। साइना नेहवाल ने विश्व चैंपियनशिप में दो जबकि पीवी सिंधू ने पांच पदक जीते हैं।

    यह भी पढ़ें- सात्विक-चिराग को कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष, चीन की जोड़ी ने दी मात