Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPKL Day 13: पूर्वांचल के सामने वॉरियर्स की निकली हवा, गजब गाजियाबाद ने सुपर-4 का दावा किया मजबूत

    Updated: Thu, 08 Jan 2026 08:24 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश कबड्डी लीग के 13वें दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। नोएडा इंडोर स्‍टेडियम पर शीर्ष-4 में पहुंचने की रेस भी कड़ी हो चुकी है। टीमें टॉप-4 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    यूपीकेएल में टॉप-4 की रेस रोमांचक हुई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश कबड्डी लीग में 13वें दिन टॉप-4 की रेस रोमांचक हुई। पूर्वांचल पैंथर्स ने दिन के पहले मैच में कानपुर वॉरियर्स को 15 अंक से मात दी। इस जीत के साथ पूर्वांचल ने प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा भी रखा। वहीं, गजब गाजियाबाद ने मैच में गजब की वापसी दिखाते हुए जीत दर्ज की। चलिए आपको दिन के चारों मुकाबलों के नतीजे बताएं।

    पूर्वांचल के सामने वॉरियर्स की हवा हुई टाइट

    13वें दिन पहला मुकाबला पूर्वांचल पैंथर्स और कानपुर वॉरियर्स के बीच खेला गया। पूर्वांचल ने कानपुर को 45-30 के अंतर से मात देकर प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को जीवित रखा। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने केा मिली। पूर्वांचल ने अपने शातिर खेल का परिचय देते हुए पहले हाफ में निर्णायक बढ़त हासिल की।

    दूसरे हाफ में पूर्वांचल पैंथर्स ऑलआउट होने की स्थिति में पहुंच गई थी। हालांकि, पूर्वांचल के डिफेंडर्स ने गजब का प्रदर्शन करते हुए टीम न सिर्फ वापसी कराई बल्कि कानपुर वॉरियर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। रेडर ऋतिक राठी ने 14 अंक हासिल करके सुर्खियां बटोरी। वहीं, शिवम तेवतिया ने 9 टेकल प्‍वाइंट्स हासिल करके कानपुर के रेडर्स की नाक में दम कर दिया। बहरहाल, यह जीत पूर्वांचल के लिए सुखद साबित हुई क्‍योंकि वो टॉप-4 की रेस में बनी हुई है।

    संगम चैलेंजर्स ने निंजास को पटका

    दिन के दूसरे मुकाबले में संगम चैलेंजर्स ने जेडी नोएडा निंजास को 6 अंक के अंतराल से मात देकर प्‍लेऑफ की उम्‍मीदों को जिंदा रखा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो स्थिति का था। जेडी नोएडा निंजास ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की और शानदार डिफेंस के बल पर संगम के रेडर्स को नियंत्रित रखा। नोएडा ने संगम को ऑलआउट करके शुरुआती बढ़त भी बनाई। पहले हाफ में नोएडा निंजास का दबदबा दिखा।

    ब्रेक के बाद मैच का परिदृश्‍य बदल गया। संगम चैलेंजर्स ने अपनी आक्रामक शैली को बढ़ाया और जल्‍द ही स्‍कोर बराबर किया। जेडी नोएडा निंजास को इस दौरान अपनी गलतियां भी भारी पड़ गईं। संगम ने अंतिम पलों में मैच को धीमा करके अपनी बढ़त को बरकरार रखा और टॉप-4 की रेस में खुद को बनाए रखा।

    गजब गाजियाबाद ने अवध रामदूत्‍स को हैरान किया

    दिन का तीसरा मुकाबला सबसे रोमांचकारी रहा, जहां गजब गाजियाबाद ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और अवध रामदूत्‍स को चार अंक के अंतर से मात दी। इस तरह गजब गाजियाबाद ने शीर्ष चार के टॉप-2 में अपनी जगह को मजबूत किया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्‍त घमासान देखने को मिला, जहां एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्‍कर हुई।

    अवध रामदूत्‍स ने ब्रेक के बाद हमला किया और गजब गाजियाबाद को ऑलआउट करके पांच अंक की बढ़त हासिल की। गजब गाजियाबाद ने सुपर टैकल करके अंक के अंतर को कम किया। फिर विशाल कुमार ने पांच प्‍वाइंट सुपर रेड मारा, जिसमें अवध का ऑलआउट होना शामिल रहा। इस तरह गजब गाजियाबाद की वापसी हुई और उसने अवध से स्‍कोर बराबर कर लिया। अंत में गजब गाजियाबाद ने अपना डिफेंस मजबूत किया और आखिरी रेड में अंक हासिल करके रोचक अंदाज में मैच जीता।

    ब्रिज स्‍टार्स की मिर्जापुर पर करीबी जीत

    दिन का आखिरी मुकाबला ब्रिज स्‍टार्स और गंगा किंग्‍स ऑफ मिर्जापुर के बीच खेला गया। यह मुकाबला भी ड्रामे से भरा रहा, जहां ब्रिज स्‍टार्स ने मिर्जापुर को चार अंक के अंतराल से पटखनी दी। ब्रिज स्‍टार्स ने आक्रामक शुरुआत की और वो मिर्जापुर को ऑलआउट करने के करीब था, लेकिन विरोधी टीम ने समय पर सुपर टैकल करके खुद को ऑलआउट होने से बचा लिया।

    ब्रिज स्‍टार्स ने अपना दबदबा कायम रखा और कुछ देर बाद गंगा किंग्‍स ऑफ मिर्जापुर को ऑलआउट करने में सफल रही। इस तरह उसे चार अंक की बढ़त मिली। गंगा किंग्‍स ने दूसरे हाफ की तगड़ी शुरुआत की और सुपर रेड मारकर स्‍कोर बराबर कर दिया।

    गंगा किंग्‍स ऑफ मिर्जापुर ने ब्रिज स्‍टार्स को ऑलआउट करके दो अंक की बढ़त बनाई। ब्रिज स्‍टार्स ने हालांकि, दबाव में खुद को बिखेरने से बचाया और मैच पर नियंत्रण हासिल करते हुए बढ़त बना ली। ब्रिज स्‍टार्स को अपनी डिफेंस तकनीक का फायदा मिला और उसने अंत तक अपनी बढ़त को गंवाया नहीं।

    यह भी पढ़ें- UPKL Day-12: संगम चैलेंजर्स ने वॉरियर्स को हराकर हासिल किया दूसरा स्‍थान, टीवी सितारों ने माहौल बनाया खुशनुमा

    यह भी पढ़ें- UPKL Season 2: 11वें दिन के उलटफेर से प्वाइंट्स टेबल में मची खलबली, गाजियाबाद ने लगाई लंबी छलांग