Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में 1 फरवरी 2026 को FHRAI-IHM मिनी मैराथन का आयोजन

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 09:46 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में 1 फरवरी 2026 को FHRAI-IHM मिनी मैराथन का पहला संस्करण आयोजित होगा। FHRAI-IHM, HRANI और NCHMCT के सहयोग से यह आयोजन 'विकसित भारत के लि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    एक फरवरी को होगी मिनी मैराथन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एफएचआरएआई-इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया और नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के सहयोग से रविवार 1 फरवरी 2026 को ग्रेटर नोएडा में FHRAI–IHM मिनी मैराथन के पहले एडिशन का आयोजन किया जाएगा।

    ‘विकसित भारत के लिए विकसित हॉस्पिटैलिटी’ थीम पर आधारित यह कार्यक्रम छात्रों, हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स, सरकारी प्रतिनिधियों और फिटनेस के प्रेमियों को एक साथ लाएगा ताकि भारत के विकास में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के योगदान का उत्सव मनाया जा सके और युवाओं के लिए इस इंडस्ट्री को एक मजबूत करियर विकल्प के रूप में बढ़ावा दिया जा सके।

    ये है मकसद

    इस मिनी मैराथन की अवधारणा हॉस्पिटैलिटी को एक व्यवसायिक, भविष्य के लिए बने आजीविका के साधन रूप में स्थापित करके और विकसित भारत की परिकल्पना को आकार देने में इस क्षेत्र की निर्णायक भूमिका को प्रदर्शित करके इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए की गई है।

    मैराथन मार्ग पर शेफ्स द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सिग्नेचर व्यंजनों के साथ एक अनूठा पाक अनुभव भी प्रतिभागियों को मिलेगा। इसके अलावा, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन, फूड इनोवेशन और सर्विस एक्सीलेंस की नई संभावनाओं को दर्शाने वाला एक इंटरैक्टिव हॉस्पिटैलिटी पवेलियन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। सेलिब्रिटी शेफ्स, खेल हस्तियों और सोशल इन्फ्लुएंसर्स की मौजूदगी कार्यक्रम की ऊर्जा और सहभागिता को और बढ़ाएगी। लाइव म्यूज़िक सेशन्स, फिटनेस वर्कशॉप्स, ज़ुम्बा और भांगड़ा प्रस्तुतियाँ पूरे आयोजन में जोश बनाए रखेंगे। स्थिरता इस इवेंट का एक अहम पहलू है, जिसे इको-फ्रेंडली रेस किट्स, री-यूजेबल हाइड्रेशन स्टेशन्स और फूड वेस्ट को कम करने की पहलों के ज़रिए दर्शाया जाएगा।

    इस तरह होगी मैराथन

    मिनी मैराथन में चार श्रेणियां होंगी जो सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए उपयुक्त हैं। इनमें 10 किमी चिप-टाइमिंग रन, 5 किमी और 3 किमी चिप-टाइमिंग रन/वॉक, तथा 3 किमी स्टूडेंट फन रन/वॉक शामिल हैं। यह आयोजन एफएचआरएआई-आईएचएम (FHRAI–IHM), प्लॉट नंबर 45, नॉलेज पार्क-III, ग्रेटर नोएडा परिसर में सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा।