PKL-11: हरियाणा स्टीलर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, पुनेरी पल्टन को 10 अंक से हराया
हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (13) और मोहम्मदरेजा शादलू (5) की अहम भूमिका रही। इस तरह हरियाणा ने इस सीजन में पल्टन के हाथों मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। दूसरी ओर डिफेंस की नाकामी के कारण पल्टन को 14 मैचों में पांचवीं हार मिली। पल्टन के लिए पंकज मोहिते ने 11 और आकाश शिंदे ने 6 अंक लिए। प्वाइंट्स टेबल में वह पहले स्थान पर काबिज है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने हरफनमौला खेल की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने रिवेंज वीक के तहत बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 79वें मैच में पुनेरी पल्टन को 38-28 के स्कोर से हरा दिया। 14 मैच में 11वीं जीत के साथ हरियाणा ने अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है।
इससे पहले, हरियाणा के डिफेंस ने आकाश और मोहित को लपक अपना लोहा मनवाया तो विनय ने रेड से तीन अंक लेकर अपनी टीम को 5-0 से आगे कर दिया। पंकज ने एक शिकार के साथ पल्टन का खाता खोला, लेकिन शिवम ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ पल्टन को ऑल आउट की ओर धकेल दिया।
हरियाणा ने पल्टन को किया ऑल आउट
इस बीच रिवाइव होकर आए आकाश ने बोनस लिया। हरियाणा ने उसे ऑल आउट कर 11-3 की लीड ले ली। 10 मिनट बीतने को थे, लेकिन पल्टन के डिफेंस ने खाता नहीं खोला था। आलइन के बाद पल्टन ने तीन अंक के साथ सुधरा हुआ खेल दिखाया। डिफेंस की नाकामी के कारण उसने पांच अंक लुटा भी दिए।
10 मिनट बाद हरियाणा 16-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद पल्टन ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की शुरुआत की। 10 अंक का फासला अब 8 का हो चुका था, लेकिन शादलू ने मोहित को डैश कर स्कोर 19-10 कर दिया। इसके बाद पल्टन ने शिकंजा कसते हुए स्कोर 19-12 कर दिया। बहरहाल, हरियाणा ने 22-14 स्कोर के साथ पाला बदला।
ऐसा पलटा मैच
23-15 के स्कोर पर मैच की पहली डू ओर डाई रेड दूसरे हाफ में चौथे मिनट में आई और विनय ने पंकज को आउट कर पल्टन के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इस बीच इसी तरह की रेड में आकाश ने दो अंक लेकर सुपर टैकल सिचुएशन को टालकर स्कोर 17-24 कर दिया। विनय की अगली डू ओर डाई रेड पर दोनों टीमों को अंक मिला।
आखिरी के कुछ मिनट में नौ अंक का फासला बना हुआ था। पल्टन के लिए वक्त निकला जा रहा था और कुछ बड़ा नहीं हो पा रहा था। इस बीच हरियाणा का डिफेंस चरम पर था। उसने जल्द ही फासला 10 का कर अपनी जीत लगभग तय कर ली। पल्टन ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक लिए, लेकिन उसके लिए वक्त निकल चुका था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।