Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup Hockey: टीम इंडिया के सामने जापान की मुश्किल चुनौती, जीत के लिए करना होगा गलतियों में सुधार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:08 PM (IST)

    भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप की शुरुआत शानदार तरह से की थी और पहले ही मैच में चीन को हराया था। अब दूसरे मैच में उसका सामना जापान जैसी मजबूत टीम से है। भारत ने चीन के खिलाफ जीत तो हासिल की थी लेकिन कई गलतियां भी की थीं। अगर जापान के खिलाफ भारत को जीत चाहिए तो उन गलतियों में सुधार करना होगा।

    Hero Image
    अगले मैच में भारत का सामना जापान से

    राजगीर, पीटीआई: भारत पहले मैच के अपेक्षाकृत लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़कर रविवार को पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खतरनाक दिख रही जापान के विरुद्ध अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा। विश्व में सातवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम ने शुक्रवार को पूल ए के अपने पहले मैच में विश्व में 23वें नंबर की टीम चीन पर 4-3 से करीबी जीत हासिल की लेकिन उसका यह प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है और एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार है। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले विश्व कप के बीच सीधे क्वालीफाई करेगी।

    बिगाड़ गई थी लय

    भारत ने चीन के विरुद्ध शानदार शुरुआत की, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ उसकी लय गड़बड़ा गई। भारतीय रक्षा पंक्ति को तेज तर्रार जापानी टीम के विरुद्ध सतर्क रहना होगा, जिसने अपने पहले मैच में कजाकिस्तान के विरुद्ध सात गोल दागे थे। चीन के विरुद्ध भारत के सभी चार गोल पेनाल्टी कार्नर से आए, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैटट्रिक बनाई, लेकिन वह एक पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने से चूक गए थे। जुगराज सिंह, हरमनप्रीत, संजय और अमित रोहिदास जैसे चार ड्रैगफ्लिकर के साथ भारत को पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलने की दर में भी सुधार करना होगा।

    मिडफील्ड को करना होगा बेहतर

    भारीतय टीम की मिडफील्ड ने फिर भी बेहतर खेल दिखाया था और कई मौके बनाए थे। लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाए थे और यही टीम को आगे जाने के लिए बेहद जरूरी है कि टीम मौकों को गोल में तब्दील करे। टीम के हेड कोच क्रेग फुल्टन भी इस बात को लेकर चिंतित होंगे।

    कोच ने कहा, "चीन के खिलाफ हम मैच जीतने के लिए अच्छा खेले, लेकिन हम अपनी उम्मीदों के मुताबिक खेल नहीं दिखा सके। हमने कुछ मौके गंवाए और कुछ गोल किए। मैं हर टीम से अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद करता हूं।"

    यह भी पढ़ें- Hockey Asia Cup: पांच बार की विजेता कोरिया को मिली बुरी हार, बांग्लादेश ने चीनी ताइपे को हरा की दमदार वापसी

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, विवादों के बीच मिल गई हरी झंड़ी