India vs Malaysia Asian Champions Trophy Final Highlights: चौथी बार भारत ने जमाया खिताब पर कब्जा, फाइनल में मलेशिया को 4-3 से दी मात
India vs Malaysia Final Hockey Highlights: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-3 से हराते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है।

India Vs Malaysia Final Hockey Highlights: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-3 से हराते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। भारत ने मैच की शुरुआत जोरदार अंदाज में की और जुगराज ने पहला गोल दागा।
हालांकि, इसके बाद मलेशिया ने बेहतरीन वापसी करते हुए एक के बाद एक तीन गोल किए और भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से ठीक पहले हरमनप्रीत और गुरजंत ने लगातार दो गोल दागते हुए स्कोर को फिर से बराबरी पर ला दिया। वहीं, चौथे क्वार्टर में आकाशदीप ने गोल करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
We cant ask for a better final than this🥹💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
Indias incredible comeback seals victory, making them champions of the Hero Asian Champions Trophy Chennai 2023.🏆
🇮🇳 India 4-3 Malaysia 🇲🇾#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 @CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey… pic.twitter.com/gJZU3Cc6dD
भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को चौथी बार अपने नाम कर लिया है।
आकाशदीप सिंह ने भारत की बढ़त को 4-3 कर डाला है। पेनल्टी कॉर्नर पर हाथ आए मौके को आकाशदीप भुनाने में सफल रहे और उन्होंने बॉल को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया। अब भारत इस मैच में 4-3 से आगे हो चला है।
चंद सेकंड में हरमनप्रीत और गुरजंत ने मैच की बाजी को फिर से पलटकर रख दिया है। हरमनप्रीत ने भारत के लिए मैच का दूसरा गोल दागा तो उसके चंद सेकंड बाद ही गुरजंत ने स्कोर को अब 3-3 से बराबर कर डाला है।
समय बीत रहा है और भारत की पकड़ से मैच भी दूर होता जा रहा है। हरमनप्रीत एंड कंपनी को जल्द ही मैच में गोल दागना होगा। मलेशिया का डिफेंड पहले क्वार्टर के बाद बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिया है।
पहले हाफ से ठीक पहले मलेशिया ने मैच में अपना तीसरा गोल दाग दिया है। मलेशिया अब फाइनल मुकाबले में 3-1 से आगे हो गया है। भारतीय टीम को मैच में जल्द वापसी करनी होगी।
Malaysia edges ahead
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
India trails 2-1 as the battle heats up in the grand finale
🇮🇳 India 1-2 Malaysia 🇲🇾#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha
चेन्नई में एकदम से सन्नाटा पसर गया है। मलेशिया की टीम ने दूसरा गोल कर दिया है और अब भारतीय टीम मैच में पिछड़ रही है। स्कोर मलेशिया के पक्ष में 2-1 हो चला है।
अबू अजराई ने भारत की बढ़त को ज्यादा देर कायम नहीं रहने दिया है। मलेशिया ने मैच में अपना पहला गोल दाग दिया है और पहले क्वार्टर के बाद स्कोर 1-1 से बराबर हो चला है।
मैच के 9वें मिनट में ही जुगराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए पहला गोल दाग दिया है। जुगराज पेनल्टी कॉर्नर पर हाथ आए इस मौके को पूरी तरह से भुनाने में सफल रहे। भारतीय टीम अब 1-0 से आगे।
The moment weve all awaited🤩
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
The Grand Finale Unveiled, 🇮🇳 India vs Malaysia 🇲🇾 in the Hero Asian Champions Trophy Chennai 2023 Championship Clash.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @IndiaSports @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/NNm79ogV3i
भारत और मलेशिया की टीम अब तक कुल 34 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं, जिसमें से 22 बार जीत हरमनप्रीत एंड कंपनी के हाथ लगी है। यानी भारतीय टीम का पलड़ा मलेशिया के खिलाफ हमेशा भारी रहा है।
#MenInBlue ran the show last night. Lets do the same today. #HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/G3RUgvAWhI
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
Two nations on the cusp of greatness will battle it out to determine the Champion of Champions in the Hero Asian Champions Trophy Chennai 2023.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
🏟️ Mayor Radhakrishnan Hockey Stadium
⏰ 12th August 2023, 6:00 PM IST onwards.
📺 Catch all the action LIVE on Star Sports First,… pic.twitter.com/lDMNqWD57y
स्टेज सज चुका है और भारतीय टीम आज रात एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को चौथी बार अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है।
