Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Archery Championship: कांस्य पदक के लिए खेलेगी महिला रिकर्व टीम, पुरुष टीम पहले दौर में बाहर

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:38 PM (IST)

    भारतीय महिला रिकर्व टीम विश्‍व तीरंदाजी चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारतीय पुरुष टीम ने निराश किया और उसका सफर पहले ही दौर में समाप्‍त हुआ। भारतीय महिलाओं को सेमीफाइनल में जापान से शिकस्‍त मिली। अब कांस्‍य पदक के लिए भारतीय महिला रिकर्व टीम की भिड़ंत दक्षिण कोरिया से होगी। भारतीय महिला टीम की 2015 के बाद पहली बार पदक जीतने की कोशिश।

    Hero Image
    भारतीय महिला रिकर्व टीम कांस्‍य पदक मैच में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी

    प्रेट्र, ग्वांग्जू। विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को दीपिका कुमारी, गाथा खडके और अंकिता भगत की भारतीय महिला रिकर्व टीम कांस्य पदक के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई।

    वहीं भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई। इसके अलावा कंपाउंड तीरंदाज भी दो पदकों से आगे नहीं बढ़ सके। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में जापान से 2-6 से हार गई। अब कांस्य पदक के लिए भारत का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला टीम की नजरें 2015 के बाद विश्व चैंपियनशिप में पहले पदक पर है। इस चैंपियनशिप में भारत ने अभी तक दो पदक जीते हैं और दोनों कंपाउंड वर्ग में मिले हैं। इसमें पुरुष टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता और रिषभ यादव, ज्योति सुरेखा ने मिक्सड टीम में रजत पदक हासिल किया।

    रिकर्व में महिला टीम की अगुवाई कर रहीं चार बार की ओलंपियन दीपिका क्वालीफिकेशन में 677 अंक के साथ छठे स्थान पर रहीं। वहीं 14वीं वरीयता प्राप्त गाथा ने 666 और 30वीं वरीयता प्राप्त अंकिता ने 656 अंक बनाए।

    टीम क्वालीफिकेशन में भारत तीसरे स्थान पर रहकर सीधे दूसरे दौर में पहुंचा। तीनों ने शानदार शुरूआत करते हुए 10वीं वरीयता प्राप्त स्लोवेनिया को 5-1 से हराया और क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तुर्की को मात दी। फाइनल में जापान का सामना चीनी ताइपे से होगा।

    यह भी पढ़ें- Archery: टीम इंडिया की तिकड़ी की नजरें एक और गोल्ड पर, ऋषभ, अमन और प्रथमेश ने क्वार्टर फाइनल में कदम रख मजबूत की दावेदारी

    यह भी पढ़ें- Archery New Coach: विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप से पहले लग सकता है भारत को झटका, वेतन विवाद में फंसी कोच ली की नियुक्ति