राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भारत ने जीते सात पदक, साईराज परदेशी ने गोल्ड पर जमाया कब्जा
भारतीय भारोत्तोलकों ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पांचवें दिन सीनियर वर्ग में एक रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते। साईराज परदेशी ने स्वर्ण पदक जीता। परदेशी ने कुल 348 किग्रा (157 किग्रा + 191 किग्रा) का भार उठाया। दिलबाग सिंह ने पुरुषों की 94 किग्रा स्पर्धा में कुल 342 किग्रा (153 किग्रा स्नैच + 189 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक जीता।

अहमदाबाद, पीटीआई: भारतीय भारोत्तोलकों ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पांचवें दिन सीनियर वर्ग में एक रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते। यहां उभरते हुए स्टार साईराज परदेशी ने रिकार्ड प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। परदेशी ने कुल 348 किग्रा (157 किग्रा + 191 किग्रा) का भार उठाया।
इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रीय खेलों के चैंपियन दिलबाग सिंह ने पुरुषों की 94 किग्रा स्पर्धा में कुल 342 किग्रा (153 किग्रा स्नैच + 189 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक जीता। वंशिता वर्मा ने सीनियर महिला 86 किग्रा वर्ग में 222 किग्रा (95 किग्रा + 127 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता। परदेशी ने सीनियर स्पर्धा में भी कनाडा के ब्रेडन कैनेडी ने 347 किग्रा (164 किग्रा + 183 किग्रा) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
शाह हुसैन ने 88 किग्रा युवा वर्ग में 267 किग्रा (115 किग्रा + 152 किग्रा) का संयुक्त भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि हृंदनदा दास ने 317 किग्रा (139 किग्रा + 178 किग्रा) के प्रयास के साथ रजत पदक जीता। पर्व चौधरी ने पुरुषों की 94 किग्रा जूनियर और युवा स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता। इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने कुल 337 किग्रा (149 किग्रा + 188 किग्रा) भार उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।