इंडिया ओपन 2026: लक्ष्य सेन की आसान जीत, आयोजन स्थल की खराब स्थिति पर सवाल
लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन के पहले दौर में आयुष शेट्टी को आसानी से हराया। महिला डबल्स में त्रीसा जाली और गायत्री गोपीचंद भी अगले दौर म ...और पढ़ें

लक्ष्य सेन ने हासिल की आसान जीत
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
खेल संवाददाता, नई दिल्ली : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने मंगलवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हमवतन आयुष शेट्टी पर आसान जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। 2022 के चैंपियन लक्ष्य ने केवल 36 मिनट में 21-12, 21-15 से जीत दर्ज की।
लक्ष्य ने पहला गेम केवल 14 मिनट में अपने नाम किया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत बुधवार को कोर्ट पर उतरेंगे।
लक्ष्य ने बताया अनुभव
अल्मोड़ा के लक्ष्य ने जीत के बाद कहा, मैंने अच्छी शुरुआत की। यहां काफी ठंड है और मुझे उम्मीद थी कि शटल धीरे आएगी लेकिन शटल काफी तेजी से आ रही थी और हॉल बड़ा होने के कारण हवा की वजह से ड्रिफ्ट भी था जिससे मुझे दूसरे गेम में थोड़ी परेशानी हुई। हालांकि थोड़े समय बाद मैं सामंजस्य बैठाने में सफल रहा और उम्मीद है कि दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन करूंगा।
24 वर्षीय लक्ष्य अगले दौर में जापानी प्रतिद्वंद्वी जापान के केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे। निशिमोतो ने कोडाई नरोका के मैच से हटने के बाद दूसरे दौर में जगह बनाई। नरोका जब मैच से हटे तब निशिमोतो पहला गेम 21-6 से जीत चुके थे और दूसरे गेम में 7-5 से आगे थे। महिला डबल्स में त्रीसा जाली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने ओर्निचा जोंगसथापोनपार्न और सुकिता सुवाचाई की थाईलैंड की जोड़ी को 42 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा ने पहला गेम हारने के बावजूद शानदार खेल दिखाया, लेकिन उन्हें लोक लोक लुइ और ह्यु येन सेंग की हांगकांग की जोड़ी के विरुद्ध एक घंटे आठ मिनट चले मुकाबले में 11-21, 22-20, 22-24 से शिकस्त झेलनी पड़ी। प्रिया और श्रुति ने चार मैच प्वाइंट बचाने के बाद एक मैच प्वाइंट भी हासिल किया लेकिन अंतत: भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
आयोजन स्थल से नाखुश दिखीं डेनिश खिलाड़ी
डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने इंडिया ओपन के नए आयोजन स्थल आईजी स्टेडियम में खेलने के हालात की आलोचना करते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों के लिए अस्वास्थ्यकर और गैर पेशेवर है। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप से पहले हालात को सुधारने के लिये बीडब्ल्यूएफ से दखल की मांग की है। ब्लिचफेल्ट ने कहा कि मैं उम्मीद कर रही थी कि दूसरे हॉल से बेहतर हालात होंगे लेकिन यह अभी भी बहुत गंदा है और खिलाड़ियों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है। ठंड और अस्वच्छ माहौल ने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
इससे पहले पिछले साल जनवरी में इंडिया ओपन केडी जाधव हाल में खेला गया था और तब भी ब्लिचफेल्ट ने हालात को अस्वीकार्य और अस्वास्थ्यकर बताया था। उन्होंने कहा कि हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। कल मैं अभ्यास कोर्ट पर आई तो चिड़िया उड़ रही थी और कोर्ट पर बीट कर रही थी। इन हालात में खेलने के लिए कई खिलाड़ी तैयार नहीं होंगे। विश्व बैडमिंटन महासंघ को देखना होगा कि हालात में सुधार हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।