Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्जुन-प्रगनानंद पर जीत के बाद तीसरे स्थान के लिए खेलेंगे मैग्नस कार्लसन

    दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने लय में वापसी करते हुए फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में अर्जुन एरिगेसी को 2-0 और आर प्रगनानंद को 3-1 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट के फाइनल में हैंस मोके नीमन का सामना अमेरिका के लेवोन अरोनियन से होगा जबकि कार्लसन तीसरे स्थान के लिए दुनिया के दूसरे नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा से भिड़ेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    मैग्नस कार्लसन ने लय में वापसी की। इमेज- एक्‍स

     लास वेगास, पीटीआई: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने लय में वापसी करते हुए फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में अर्जुन एरिगेसी को 2-0 और आर प्रगनानंद को 3-1 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट के फाइनल में हैंस मोके नीमन का सामना अमेरिका के लेवोन अरोनियन से होगा, जबकि कार्लसन तीसरे स्थान के लिए दुनिया के दूसरे नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा से भिड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्लसन के लिए दोनों मैच काफी रोमांचक रहे, क्योंकि इससे पहले प्रगनानंद ने उन्हें टूर्नामेंट जीतने का मौका हासिल करने से महरूम कर दिया था। भारतीय खिलाड़ी ने इस मिनी-मैच के पहले गेम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के विरुद्ध जीत के साथ शुरुआत की लेकिन नार्वे के खिलाड़ी ने रिटर्न गेम में वापसी की और जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी की।

    वहीं, अर्जुन ने पहले गेम में बढ़त हासिल की, लेकिन इसे कायम नहीं रख सके जबकि दूसरे गेम में कार्लसन सर्वश्रेष्ठ साबित हुए। अंतिम दिन की अन्य बाजियों में अर्जुन पांचवें स्थान के प्लेआफ के लिए अमेरिका के फैबियानो कारूआना से भिड़ेंगे, जबकि प्रगनानंद को सातवें स्थान के लिए एक अन्य अमेरिकी वेस्ली सो से भिड़ना है। अब अंतिम दिन सभी की निगाहें नीमन पर लगी होंगी जो अंतिम आठ चरण में सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं और 200,000 अमेरिकी डालर (1.72 करोड़) की पुरस्कार राशि के लिए वापसी करने वाले अरोनियन के सामने होंगे।

    यह भी पढ़ें- R Praggnanandhaa बने टाटा स्टील चेस मास्टर्स के विनर, टाई-ब्रेकर में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर रचा इतिहास

    यह भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने वर्ल्‍ड नंबर-1 मैग्‍नस कार्लसन को केवल 39 चालों में हराया, अर्जुन भी आगे बढ़े