Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaysia Open: पीवी सिंधू सेमीफाइनल में, सात्विक और चिराग हारे

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 08:58 PM (IST)

    सिंधू ने पहला गेम 21-11 से जीत लिया था, लेकिन इसके बाद तीन बार की विश्व चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त यामागुची ने मैच से हटने का फैसला किया। वह घुटन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पीवी सिंधू सेमीफाइनल में पहुंची।

    कुआलालंपुर, पीटीआई : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने शुक्रवार को जापान की अकाने यामागुची के चोट के कारण क्वार्टर फाइनल से रिटायर होने के बाद मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली, जबकि पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल हार गए।

    सिंधू ने पहला गेम 21-11 से जीत लिया था, लेकिन इसके बाद तीन बार की विश्व चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त यामागुची ने मैच से हटने का फैसला किया। वह घुटने में ब्रेस पहने हुए थीं। इससे विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सिंधू का यामागुची के विरुद्ध जीत का रिकॉर्ड 15-12 हो गया। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद सिंधू अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही हैं। अब सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झीयी से होगा जिन्होंने इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुमा वरदानी को 21-17, 21-18 से हराया।

    वहीं, दो बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता भारत के सात्विक और चिराग पुरुष डबल्स में इंडोनेशिया के फजर अल्फेन और मुहम्मद फिकरी की निचली रैंकिंग वाली जोड़ी से 10-21, 21-23 से हार गए। पिछले साल हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स में फाइनल तक पहुंचे तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग पहले गेम में ही दबाव में नजर आए।

    यह भी पढ़ें- पीवी सिंधू ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में तोमोका मियाजाकी को हराया, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    यह भी पढ़ें- Malaysia Open: पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग ने जीत से की शुरुआत, मिक्‍स्‍ड व महिला डबल्‍स में भारतीय शटलर्स ने किया निराश