Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaysia Open: पीवी सिंधू सेमीफाइनल में हारीं, भुगतना पड़ा कई गलतियों का खामियाजा

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 09:32 PM (IST)

    पीवी सिंधू को मुकाबले में कई गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। पिछले साल अक्टूबर से पैर की चोट के कारण मैदान से बाहर रहीं सिंधू अपना पहला टूर्नामेंट खे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधू।

    कुआलालंपुर, पीटीआई: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू का शानदार सफर शनिवार को सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में चीन की वांग झियी से सीधे गेम में हार के साथ समाप्त हो गया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू विश्व नंबर दो खिलाड़ी के दबाव को झेल नहीं पाई और 6-21, 15-21 से हार गईं।

    उन्होंने मुकाबले में कई गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। पिछले साल अक्टूबर से पैर की चोट के कारण मैदान से बाहर रहीं सिंधू अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही थीं। वह दूसरे गेम में एक समय 11-6 की बढ़त के साथ वापसी कर रही थी लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।
    इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत का सफर भी समाप्त हो गया। सिंधू ने शुरुआत में बेहतर रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी। उन्होंने दमदार शॉट्स लगाए और अपनी लंबी पहुंच का प्रभावी उपयोग किया।

    यह भी पढ़ें- Malaysia Open: पीवी सिंधू सेमीफाइनल में, सात्विक और चिराग हारे

    यह भी पढ़ें- पीवी सिंधू ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में तोमोका मियाजाकी को हराया, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में पहुंचे