Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Para Asian Games: रिकॉर्ड 82 पदक जीतकर भारतीय पैरा एथलीटों ने रचा इतिहास, 100 मेडल जीतने की राह पर भारत

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 12:00 AM (IST)

    भारत ने अब तक 18 स्वर्ण 23 रजत और 41 कांस्य सहित कुल 82 पदक जीते हैं। खेलों में अब दो दिन शेष हैं और भारत हांगझू खेलों में 100 पदक जीतने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर है। भारत ने जकार्ता में पिछले पैरा एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण 24 रजत और 33 कांस्य पदक सहित 72 पदक जीते थे।

    Hero Image
    पैरा एशियन गेम्स में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन। फाइल फोटो

    हांगझू, प्रेट्र। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहां इतिहास रचते हुए पैरा एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने कुल पदक की संख्या को 82 तक पहुंचाया, जिसमें 18 स्वर्ण भी शामिल हैं। भारत ने इंडोनेशिया में 2018 में 72 पदक जीतने के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने अब तक 18 स्वर्ण, 23 रजत और 41 कांस्य सहित कुल 82 पदक जीते हैं। खेलों में अब दो दिन शेष हैं और भारत हांगझू खेलों में 100 पदक जीतने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की राह पर है। भारत ने जकार्ता में पिछले पैरा एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक सहित 72 पदक जीते थे।

    सचिन ने दिलाया दिन का पहला स्वर्ण

    गुरुवार को पुरुष एफ46 गोला फेंक स्पर्धा में सचिन सर्जेराव ने 16.03 मीटर के खेलों के रिकार्ड थ्रो के साथ भारत को दिन का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता। पैरा निशानेबाज सिद्धार्थ बाबू ने आर6 मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 स्पर्धा में 247.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

    चीनी जोड़ी को हराकर शीतल और राकेश ने जीता स्वर्ण

    शीतल देवी और राकेश कुमार की तीरंदाजी की कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने चीन के लिन युएशान और ऐइ शिनलियांग को फाइनल में 51-149 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आदिल मोहम्मद नजीर अंसारी और नवीन दलाल की तीरंदाजी पुरुष डबल्स जोड़ी ने डब्ल्यूवन स्पर्धा में कजाखस्तान की जोड़ीह को 125-120 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

    सिमरन औ भाग्यश्री को मिला रजत

    सिमरन और भाग्यश्री माधवराव जाधव ने महिला टी12 100 मीटर और महिला एफ34 गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीते। सिमरन ने 26.12 सेकेंड का समय लिया जबकि भाग्यश्री ने 7.54 मीटर की दूरी तय की। नारायण ठाकुर ने पुरुष टी35 100 मीटर में 14.37 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता जबकि श्रेयांश त्रिवेदी (12.24 सेकेंड) को भी पुरुष टी37 100 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक मिला।

    यह भी पढ़ें- Asian Para Games 2023: भारत ने चौथे पैरा एशियाई खेलों में की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कुल17 मेडल पर किया कब्जा

    पैरा बैडमिंटन में मिले छह कांस्य

    पैरा बैडमिंटन में सुकांत इंदूकांत कदम (पुरुष सिंगल्स एसएल4), सिवन नित्या सुमथी (महिला सिंगल्स एसएच6), मनीषा रामदास (महिला सिंगल्स एसयू5), मनदीप कौर और मनीषा (महिला डबल्स एसएल3-एसयू5), कृष्णा नागर और सिवराजन एस (पुरुष डबल्स एसएच6) तथा प्रमोद भगत और सुकांत (पुरुष डबल्स एसएल3-एसएल4) ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले गंवाने के बाद कांस्य पदक जीते। शतरंज में भावेशकुमार रति हिमांशी ने महिला व्यक्तिगत स्टैंडर्ड वी1-बी1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

    यह भी पढे़ं- Asian Para Games: भारत के Sumit Antil ने जीता गोल्‍ड मेडल, तोड़ डाला जेवलिन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड