Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL 11 Eliminator-1: जयपुर पर एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे यूपी योद्धाज, हरियाणा से होगा मुकाबला

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 11:21 PM (IST)

    लगातार 10 मैचों से अजेय यूपी जीत में भवानी राजपूत (12) गगन गौड़ा (5) हितेश (6) महेंद्र (4) और सुमित (5) का योगदान रहा जबकि जयपुर के लिए रेजा मीरबघेरी (5) ही सबसे चमकदार सितारे रहे। यूपी ने रेड में 12 के मुकाबले 18 और डिफेंस में 5 के मुकाबले 18 अंक ले वर्चस्व कायम किया। यूपी योद्धाज का सेमीफाइनल में हरियाणा से मुकाबला होगा।

    Hero Image
    यूपी योद्धाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के एलिमिनेटर-1 मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 46-18 के अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में उसका सामना हरियाणा स्टीलर्स से होगा जबकि दो बार के चैंपियन जयपुर को घर वापसी करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवानी और डिफेंस में मुस्तैद आशू, भरत और हितेश के दम पर यूपी योद्धाज ने सात मिनट में ही जयपुर को ऑलआउट कर 9-3 की लीड ले ली। शुरुआती 10 मिनट में यूपी के डिफेंस ने अर्जुन को नहीं चलने दिया। वह 4.30 मिनट बाहर रहे और तीन में से दो रेड में लपके गए। दूसरी ओर, भवानी ने 6 रेड से पांच अंक उठा लिए। ब्रेक के बाद जयपुर ने रेड खाता खोल स्कोर 5-13 कर दिया।

    यूपी का दमदार खेल 

    इसके बाद सुपर टैकल सिचुएशन में भवानी ने एक और शिकार किया और फिर यूपी ने दूसरा ऑलआउट लेते हुए 22-7 की लीड ले ली और फिर 23-8 के स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद जयपुर ने चार बदलाव किए। इस बीच सुरजीत ने गगन को डैश कर डिफेंस में जयपुर का खाता खोला। इसके बाद भवानी ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 26-9 कर दिया।

    जल्द ही जयपुर के लिए सुपर टैकल आन हो गया था। डू ओर डाई रेड पर भवानी आए और यूपी को ऑलआउट की कगार पर ला दिया और फिर इसे अंजाम दे 32-10 की लीड ले ली। इसी बीच भवानी ने सुपर-10 पूरा किया। ऑलइन के कुछ मिनट अंदर ही यूपी ने फिर से जयपुर के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। 10 मिनट बचे थे और यूपी 37-11 से आगे थे।

    तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम

    ब्रेक के बाद रेजा ने भवानी को सुपर टैकल कर जयपुर को दो अंक दिलाए। इस बीच रेजा के खिलाफ फाउल पर आशू को दो मिनट के लिए बाहर किया गया। औऱ फिर यूपी ने चौथा आलआउट ले 42-13 की लीड ले ली। अंतिम मिनट में जयपुर ने यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला लेकिन यूपी ने इसके भी दो अंक उठाकर तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।

    यह भी पढ़ें- PKL-11: देवांक और डिफेंस की बदौलत जीता पटना पाइरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-28 हराया

    यह भी पढे़ं- PKL-11: रोमांच से भरपूर मुकाबले में पुनेरी पल्टन को यूपी योद्धाज ने हराया, अंक तालिका में हासिल किया दूसरा स्थान