Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Shooting Championship: सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की भारतीय जोड़ी ने जीता कांस्य पदक

    एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम वर्ग में सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की जोड़ी ने कांस्‍य पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की लियू हेंग यू और सियेह सियांग चेन को 17-9 से मात दी। भारतीय जोड़ी क्‍वालीफाइंग दौर में पांचवें स्‍थान पर थी। तब सौरव और सुरूचि का कुल स्‍कोर 758 रहा। मनु भाकर ने भी कांस्‍य पदक जीता था।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    सुरूचि इंदरसिंह और सौरभ चौधरी ने जीता कांस्‍य पदक

    प्रेट्र, शिमकेंट (कजाखस्तान)। सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की भारतीय जोड़ी ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में बुधवार को चीनी ताइपै को हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम वर्ग का कांस्य पदक जीता। दोनों ने लियू हेंग यू और सियेह सियांग चेन को 17-9 से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक जीता था। भारतीय जोड़ी ने क्वालीफाइंग दौर में पांचवां स्थान हासिल किया जब सुरूचि ने 292 और सौरभ ने 286 स्कोर किया। दोनों का कुल स्कोर 578 रहा और आठ टीमों के पदक दौड़ में प्रवेश के समय वे पांचवें स्थान पर थे।

    स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा शीर्ष दो टीम चीन और दक्षिण कोरिया के बीच थी। इसमें चीन ने 16-12 से जीत हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। अन्य चार टीमों ने दो कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की जिसमें भारत ने पहले कांस्य पदक के मुकाबले में चीनी ताइपे को हराया और दूसरे मुकाबले में ईरान ने वियतनाम को 16-8 से मात दी।

    इस साल चार विश्व कप पदक जीत चुकी सुरूचि ने क्वालीफिकेशन दौर में परफेक्ट 100 के साथ शुरूआत की। दूसरे में 94 और तीसरे में 98 स्कोर किया। चौधरी का स्कोर 95, 96 और 95 रहा। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में पहले 16 अंक तक पहुंचने वाली टीम जीत जाती है।

    जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में वंशिका चौधरी और गेविन एंथनी की भारतीय जोड़ी ने किम येजिन और किम डूयोन की कोरियाई जोड़ी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम क्वालीफिकेशन में 578 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी, जिसमें वंशिका ने 282 और गेविन ने 296 अंक बनाए।

    यह भी पढ़ें- एशियाई चैंपियनशिप में मनु ने जीता कांस्य, फाइनल में 219.7 का स्कोर बनाते हुए प्राप्त किया तीसरा स्थान

    यह भी पढ़ें- Manu Bhaker Net Worth: लाखों की कमाई से सीधा बनीं करोड़पति, खेल रत्न से सम्मानित मनु भाकर की नेटवर्थ उड़ा देगी होश