Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL 12: तमिल थलाइवाज ने पवन सहरावत से तोड़ा नाता, फ्रेंचाइजी ने राज से उठाया पर्दा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:24 PM (IST)

    प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी तमिल थलाइवाज ने कप्तान पवन सहरावत से नाता तोड़ लिया है। थलाइवाज ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है। पवन अब सीजन के बचे हुए मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह अब टीम की कमान अर्जुन देशवाल संभालेंगे।

    Hero Image
    पवन सहरावत को तमिल थलाइवाज ने रिलीज किया। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के बीच में एक चौंकाने वाली खबर आई है। तमिल थलाइवाज की टीम ने कप्तान पवन सहरावत से नाता तोड़ लिया है। थलाइवाज ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वाइजैग लेग के बाद तमिल थलाइवाज जयपुर लेग के लिए निकली। हालांकि, इस दौरान एयरपोर्ट पर पवन सहरावत टीम के साथ नहीं दिखे। वह जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं दिखे तो टीम के फैंस को चिंता होने ली। बिना इंजरी के ऐसे उनका टीम से बाहर होना सभी को चौंका रहा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas)

    टीम के साथ नहीं दिखे थे पवन

    ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वह बीच सीजन में घर लौट गए हैं। तमिल थलाइवाज के ट्रेनिंग वीडियो में भी पवन के न दिखने से चर्चाएं और तेज हो गईं। फैंस सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे कि ऐसा क्या हुआ है जो वह टीम के साथ नहीं दिखाई दे रहे।

    आखिरकार फ्रेंचाइजी ने खुद इससे पर्दा उठा दिया। तमिल थलाइवाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि टीम ने पवन सहरावत से नाता तोड़ लिया है। वह अब सीजन के बचे हुए मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

    फ्रेंचाइजी ने जारी किया आधिकारिक बयान

    फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान में लिखा, पवन सेहरावत को अनुशासनात्मक कारणों से घर भेज दिया गया है और वह सीजन के बचे हुए मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यह निर्णय उचित विचार-विमर्श के बाद तथा टीम की आचार संहिता के अनुरूप लिया गया है।

    59.50 लाख में तमिल ने खरीदा था

    बता दें कि प्रो कबड्डी लीग 12 में तमिल थलाइवाज पवन सहरावत को बैक किया था। ऑक्शन में उन्हें 59.50 लाख में खरीदा था। इससे पहले पीकेएल के नौवें सीजन में भी पवन तमिल थलाइवाज टीम का ही हिस्सा थे। इस सीजन की शुरुआत तमिल थलाइवाज और सहरावत दोनों के लिए काफी मिली-जुली रही।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas)

    यह भी पढ़ें- PKL: 12वें सीजन में हुई रोमांच की हदें पार, लगातार देखने को मिल रहे कांटे के मुकाबले

    यह भी पढ़ें- PKL-12: घर में तेलुगू टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, बंगाल वॉरियर्स को 10 अंक से हराया