Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Macau Open: तरुण मन्‍नेपल्‍ली किया बड़ा उलटफेर, शीर्ष वरीय को मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह पक्‍की की

    भारत के तरुण मन्‍नेपल्‍ली ने मकाऊ ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए क्‍वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की। तरुण ने हांगकांग के शीर्ष वरीयता प्राप्‍त ली चियूक यिउ को प्री-क्‍वार्टर फाइनल में मात दी। तरुण ने पहले गेम में करीबी हार के बाद जोरदार वापसी की और कड़ा संघर्ष करके जीत हासिल की। तरुण का क्‍वार्टर फाइनल में मुकाबला हू झे आन से होगा।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:40 PM (IST)
    Hero Image
    तरुण मन्‍नेपल्‍ली ने मकाऊ ओपन में बड़ा उलटफेर किया (Pic Credit- Tharun Mannepalli Instagram)

    प्रेट्र, मकाऊ। भारत के तरुण मन्नेपल्ली ने मकाऊ ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में हांगकांग के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली चियूक यिउ को चौंकाते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। तरुण ने शानदार वापसी करते हुए विश्व नंबर 15 ली को 19-21, 21-14, 22-20 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे से ज्यादा चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 वर्षीय तरुण ने इस वर्ष फरवरी में जर्मन ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाने के बाद दूसरी बार सुपर 300 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चीन के विश्व नंबर 87 हू झे आन से होगा।

    हालांकि, आयुष शेट्टी को मलेशिया के जस्टिन होह से 18-21, 16-21 से हारकर बाहर होना पड़ा। दिन के बाद में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन का सामना इंडोनेशिया के चिको आरा द्वी वार्दोयो से होगा।

    यह भी पढ़ें- लक्ष्य सेन ने मकाऊ ओपन के पहले दौर में कोरिया के जियोन को हराया, आयुष और तरुण भी दूसरे राउंड में पहुंचे

    महिला सिंगल्स में भारत की रक्षिता रामराज थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से 21-14, 10-21, 11-21 से हार गईं। यह मुकाबला 51 मिनट तक चला। मिक्स्ड डबल्स में भारत की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्तो को मलेशिया के जिमी वोंग और लाई पेई जिंग के विरुद्ध 21-19, 13-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

    पुरुष डबल्स की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी सात्विकसैराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला जापान के काकेरू कुमागाई और हिरोकी निशी से होगा। नई उभरती जोड़ी पृथ्वी राय और के. साई प्रतीक मलेशिया की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी जुनैदी आरिफ और राय किंग याप से भिड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- Macau Open: त्रीसा-गायत्री की जोड़ी सेमीफाइनल में, श्रीकांत बाहर