Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एवलांच में फंसकर स्नोबोर्डर की हुई मौत, पहले ओलंपिक में जीता था ब्रॉन्ज मेडल

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 09:25 PM (IST)

    स्विट्जरलैंड के ओलंपिक स्नोबोर्डर उएली केस्टेनहोल्ज का एवलांच में फंसने से निधन हो गया। 50 वर्षीय केस्टेनहोल्ज 1998 के नागानो ओलंपिक में स्नोबोर्ड की ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बर्फ में दब कर ओलंपिक पदक विजेता की मौत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्नोबोर्ड की पहली ओलंपिक रेस में तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाले खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के उएली केस्टेनहोल्ज की मुश्किल हालात में मौत हो गई। 50 साल के केस्टेनहोल्ज एवलांच में फंस गए और उनका निधन हो गया। स्विस फेडरेशन ने इस बात की जानकारी दी।

    साल 1998 में नागानों में खेले गए ओलंपिक में स्नोबोर्ड जाइंट स्लैलम में केस्टेनहोल्ड ने तीसरा स्थान हासिल किया था। ये स्नोबोर्ड का इन खेलों में डेब्यू था। उस साल इस इवेंट की काफी चर्चा हुई थी। रेस में गोल्ड मेडल कनाडा के रॉस रेबाग्लियाती ने जीता था, लेकिन उनका डोप टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इस मेडल के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी।

    दो बार और लिया हिस्सा

    इसके बाद केस्टेनहोल्ज ने दो और विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सालिया। वह दो बार एक्स-गेम्स में स्नोबोर्डक्रॉस चैंपियन बने औरअपना पेशेवर करियर जारी रखा। रविवार को जब वह अपने एक दोस्त के साथ स्नोबोर्डिंग कर रहे थे तब उनके साथ ये हादसा हुआ। इस समय उनका दोस्त स्की कर रहा था।वैले पुलिसे बयान के मुताबिक, 2400 मीटर की ऊंचाई पर एवलांच आया जिसका कारण पता नहीं चल सका है और केस्टेनहोल्ज ने अपनी जान गंवा दी।

    दोस्त नहीं बचा सका जान

    केस्टेनहोल्ज बर्फ में दब गए थे। उनको दोस्त ने उनको बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। किसी तरह वहां हेलीकॉप्टर मंगाया गया और केस्टेनहोल्ज को विस्प के अस्तपताल ले जाया गया। वहां से उन्हें सियोन ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।