Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPKL season 2: काशी किंग्‍स ने पहली बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में गत चैंपियन लखनऊ लायंस को धोया

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 08:28 PM (IST)

    काशी किंग्‍स के चैंपियन बनने के साथ उत्‍तर प्रदेश कबड्डी लीग का रंगारंग समापन हुआ। नोएडा इंडोर स्‍टेडियम पर काशी किंग्‍स ने फाइनल में गत चैंपियन लखनऊ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    काशी किंग्‍स बना चैंपियन

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। काशी किंग्‍स की टीम ने उत्‍तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन का ख‍िताब जीता। काशी किंग्‍स ने फाइनल में गत चैंपियन लखनऊ लायंस को मात देकर पहली बार खिताब पर कब्‍जा किया। नोएडा इंडोर स्‍टेडियम पर फाइनल में काशी किंग्‍स ने लखनऊ लायंस को 6 अंक के अंतर से मात दी।

    बता दें कि यूपीकेएल के दूसरे सीजन के 17वें दिन कुल चार मुकाबले खेले गए, जिसमें दो सेमीफाइनल, एक प्रदर्शनी मैच और फाइनल शामिल रहा। चलिए आपको चारों मुकाबलों के नतीजे के बारे में बताते हैं।

    लखनऊ ने ब्रिज स्‍टार्स को रौंदा

    पहले सेमीफाइनल में लखनऊ लायंस ने एकतरफा दबदबा कायम रखते हुए ब्रिज स्‍टार्स को 25 अंक के अंतर से मात दी और लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। लखनऊ लायंस ने ब्रिज स्‍टार्स को 48-23 के स्‍कोर से मात दी। लखनऊ लायंस ने मैच की शुरुआत से ही ब्रिज स्‍टार्स पर दबाव बनाया और उसे ऑलआउट कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति पर लखनऊ लायंस ने 13 अंक की बढ़त हासिल कर रखी थी।

    दूसरे हाफ में भी लखनऊ के जाबांजों ने ब्रिज स्‍टार्स को जल्‍दी ऑलआउट कर दिया। ब्रिज स्‍टार्स के पास वापसी का कोई मौका नहीं बचा। लखनऊ ने बड़े आराम से पहले सेमीफाइनल में ब्रिज स्‍टार्स को धूल चटाई और खिताब की तरफ कदम बढ़ाए।

    काशी किंग्‍स की रोमांचक जीत

    इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल काशी किंग्‍स और संगम चैलेंजर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद नाटकीय मोड़ से गुजरा, जिसमें काशी ने केवल दो अंक से जीत हासिल की। काशी किंग्‍स ने मैच की शुरुआत तगड़े तरीके से की और अपना डिफेंस मजबूत रखा, जिससे पार पाने में संगम को खासी तकलीफ हुई। हालांकि, संगम ने भी जवाबी हमला किया और काशी के साथ स्‍कोर बराबर कर लिया। मगर काशी ने एक बार फिर दम दिखाया और संगम को ऑलआउट करके पहले हाफ में सात अंक की बढ़त बनाई।

    दूसरे हाफ में संगम चैलेंजर्स की दमदार वापसी देखने को मिली। उसने काशी को ऑलआउट करके अंक का अंतर कम करके दो कर दिया। हर पल मैच बदलता रहा और यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा था कि मैच किसके पक्ष में जाएगा। हालांकि, काशी किंग्‍स ने अंतिम पलों में अहम डिफेंस करके अंक की बढ़त बनाई और फाइनल में जगह पक्‍की कर ली।

    प्रदर्शनी मैच में सुपरस्‍टार्स की जीत

    दिन का तीसरा मुकाबला एक प्रदर्शनी मैच रहा, जिसमें सुपरस्‍टार्स ने स्‍टार्स को पांच अंक के अंतर से मात दी। परदीप नरवाल के नेतृत्‍व वाली सुपरस्‍टार्स ने दमदार प्रदर्शन करके स्‍टार्स को 21-16 के अंतर से मात दी। इस मुकाबले में फैंस को डुबकी किंग के करिश्‍मे की कमी खली। बहरहाल, सुपरस्‍टार्स का मैच में दबदबा रहा, जिसमें जल्‍द ही स्‍टार्स को ऑलआउट करके बढ़त हासिल की।

    स्‍टार्स ने पलटवार जरूर किया, लेकिन वो स्‍कोर के अंतर को कम करने में नाकाम रहे। फाइनल से पहले स्‍टार खिलाड़‍ियों को कबड्डी मैच खेलते देख फैंस जोश से भर गए।

    काशी किंग्‍स बना चैंपियन

    फाइनल मुकाबले में काशी किंग्‍स और गत चैंपियन लखनऊ लायंस आमने-सामने थे। सभी एक्‍सपर्ट्स ने लखनऊ लायंस को लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया, लेकिन काशी किंग्‍स ने शुरुआत से ही बाजी पलट दी। लखनऊ लायंस शुरुआत में अपने कमजोर डिफेंस के कारण संघर्ष करता हुआ नजर आया। काशी किंग्‍स ने इस गलती का पूरा लाभ उठाया और लखनऊ को ऑलआउट करके छह अंक की बढ़त बनाई। लखनऊ की टीम पहले हाफ में एक भी टैकल प्‍वाइंट हासिल करने में नाकाम रही।

    काशी किंग्‍स ने दूसरे हाफ में भी गजब का प्रदर्शन किया और लखनऊ को दूसरी बार ऑलआउट करके 11 अंक की बढ़त बना ली। लखनऊ ने वापसी के संकेत दिए और आक्रामक रेड अंक हासिल किए। मगर काशी ने अपनी बढ़त और रणनीति दोनों का भरपूर फायदा उठाकर लखनऊ को वापसी का मौका नहीं दिया। आखिरी व्‍हिसल बजने से काशी किंग्‍स की जीत पर मुहर लग गई और उसने विजेता ट्रॉफी उठाई।

    यह भी पढ़ें- UPKL 2: टॉप-4 टीमें तय... लखनऊ की रिकॉर्ड जीत के साथ सेमीफाइनल का बजा बिगुल

    यह भी पढ़ें- UPKL Day-15: ब्रिज स्‍टार्स ने लखनऊ लायंस को चौंकाया, गजब गाजियाबाद के अरमानों पर फिरा पानी