Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open: सिनर ने हमवतन मुसेत्ती को सीधे सेटों में हराया, अनिसिमोवा ने स्वियातेक को हराकर किया उलटफेर

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    वर्ष के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बुधवार को बड़े उलटफेर और शानदार जीत का दौर देखने को मिला। इटली के शीर्ष वरीय और गत चैंपियन जानिक सिनर ने हमवतन लारेंजो मुसेत्ती को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई तो कनाडा के फेलिक्स आगर-अलियासिम ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

    Hero Image
    गत चैंपियन जानिक सिनर ने दर्ज की जीत। इमेज- पीटीआई

     न्यूयार्क, एपी : वर्ष के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बुधवार को बड़े उलटफेर और शानदार जीत का दौर देखने को मिला। इटली के शीर्ष वरीय और गत चैंपियन जानिक सिनर ने हमवतन लारेंजो मुसेत्ती को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई तो कनाडा के फेलिक्स आगर-अलियासिम ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलियासिम ने चार घंटे से ज्यादा चले मैराथन मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में प्रवेश किया। इसी तरह महिलाओं में दूसरी वरीय इगा स्वियातेक उलटफेर का शिकार हो गईं, तो जापान की नाओमी ओसाका ने शानदार जीत के साथ अंतिम चार में जगह बनाई।

    सिनर का दबदबा

    इटली के सिनर ने मुसेत्ती को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। यह पुरुष ग्रैंडस्लैम इतिहास का पहला क्वार्टर फाइनल था, जहां दो इतालवी खिलाड़ी आमने-सामने थे, लेकिन यह मैच एकतरफा रहा। सिनर ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट सिर्फ 27 मिनट में जीत लिया। पूरे मैच में उन्होंने सातों ब्रेक प्वाइंट बचाए और लगातार 31वीं सर्विस गेम जीती।

    उनकी फ‌र्स्ट सर्विस पर सफलता दर 91 प्रतिशत रही। हार्डकोर्ट ग्रैंडस्लैम में यह सिनर की लगातार 26वीं जीत है। इस जीत के साथ सिनर लगातार पांचवें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अब उनका सामना शुक्रवार को अलियासिम से होगा और अगर वह कनाडाई खिलाड़ी को मात देते हैं तो 2025 में चारों ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

    अलियासिम का कमाल

    इससे पहले 25वीं वरीयता प्राप्त आगर-अलियासिम ने आठवीं वरीयता प्राप्त डि मिनौर को 4-6, 7-6(7), 7-5, 7-6(4) से हराया। यह मुकाबला चार घंटे 10 मिनट तक चला। यह कनाडाई खिलाड़ी का दूसरा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। इससे पहले वे 2021 में यूएस ओपन के अंतिम चार में पहुँचे थे।

    इस बार उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव और 15वीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव को भी हराया है। मैच में आगर-अलियासिम ने 22 एस लगाए और कुल 51 विनर्स लगाए, जबकि डि मिनौर केवल 29 विनर्स ही निकाल पाए। डि मिनौर अब तक छह बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में खेले हैं, लेकिन कभी जीत नहीं पाए।

    अनिसिमोवा ने लिया विंबलडन में मिली हार का बदला अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर दो और पूर्व चैंपियन इगा स्वियातेक को 6-4, 6-3 से मात दी। यह जीत खास इसलिए भी है क्योंकि दो महीने पहले विंबलडन फाइनल में अनिसिमोवा इन्हीं स्वियातेक से 6-0, 6-0 के शर्मनाक अंतर से हार गई थीं।

    24 वर्षीय अनिसिमोवा का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल और फ्लशिंगग मीडोज में पहला है। जीत के बाद भावुक अनिसिमोवा ने कहा, विंबलडन के बाद इस तरह वापसी करना मेरे लिए बेहद खास है। मैंने कड़ी मेहनत की और आज उसका नतीजा देखने को मिला। यहां खेलना वाकई बहुत खास है और यह मेरे जीवन का सबसे शानदार दौर है।

    आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अनिसिमोवा ने दमदार स्ट्रोक्स और आत्मविश्वास से भरी टेनिस दिखाई। पहले सेट की शुरुआत में अनिसिमोवा की सर्विस टूट गई और लगने लगा कि विंबलडन जैसी कहानी दोहराई जाएगी। लेकिन उन्होंने तुरंत वापसी की और फिर मैच पर दबदबा बना लिया। अनिसिमोवा ने कुल 23 विनर्स लगाए जबकि स्वियातेक के नाम सिर्फ 13 रहे।

    साथ ही उन्होंने केवल 12 अनफो‌र्स्ड एरर किए। दूसरे सेट में भी अनिसिमोवा 0-2 से पीछे रहीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। स्वियातेक लगातार निराश नजर आईं और डबल फाल्ट करके 3-5 से पिछड़ गईं। अनिसिमोवा ने मौका भुनाया और सर्विस होल्ड करते हुए जीत पक्की कर ली। अब सेमीफाइनल में अनिसिमोवा का सामना चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका से होगा, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में कैरोलिना मुचोवा को 6-4, 7-6(3) से हराया।

    पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल

    • पहला : जोकोविक बनाम अलकराज
    • दूसरा : सिनर बनाम अलियासिम

    महिला सिंगल्स सेमीफाइनल

    • पहला : सबालेंका बनाम पेगुला
    • दूसरा : ओसाका बनाम एनिसिमोवा

    comedy show banner
    comedy show banner