Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon Prize Money: विंबलडन की इनामी राशि में बढ़ोतरी, खिलाड़ियों पर बरसेंगे पैसे

    ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों ने गुरुवार को घोषणा की है कि विंबलडन की कुल पुरस्कार राशि बढ़कर रिकार्ड पांच करोड़ पाउंड (लगभग 34 करोड़ रुपये) हो जाएगी जिसमें प्रत्येक सिंगल्स चैंपियन को 27 लाख पाउंड (लगभग 29 करोड़ रुपये) मिलेंगे।कुल इनामी राशि पिछले वर्ष की तुलना में 53 लाख पाउंड (लगभग 57 करोड़ रुपये) अधिक है जो 11.9 प्रतिशत की वृद्धि है।

    By Jagran News Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 13 Jun 2024 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    Wimbledon Prize Money: विंबलडन की इनामी राशि में बढ़ोतरी, खिलाड़ियों पर बरसेंगे पैसे

    लंदन, एपी: ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों ने गुरुवार को घोषणा की है कि विंबलडन की कुल पुरस्कार राशि बढ़कर रिकार्ड पांच करोड़ पाउंड (लगभग 34 करोड़ रुपये) हो जाएगी, जिसमें प्रत्येक सिंगल्स चैंपियन को 27 लाख पाउंड (लगभग 29 करोड़ रुपये) मिलेंगे।कुल इनामी राशि पिछले वर्ष की तुलना में 53 लाख पाउंड (लगभग 57 करोड़ रुपये) अधिक है, जो 11.9 प्रतिशत की वृद्धि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 10 वर्ष पहले इस ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रतियोगियों को दी गई दो करोड़ 50 लाख पाउंड (मौजूदा विनिमय दर पर तीन करोड़ 20 लाख डालर) से दोगुनी है। आल इंग्लैंड क्लब की नई अध्यक्ष डेबोरा जेवांस ने कहा कि टिकटों की मांग इस वर्ष से अधिक कभी नहीं रही।

    इस वर्ष के विजेताओं को मिलने वाली राशि में प्रत्येक वर्ग में 3,50,000 पाउंड (लगभग 3 करोड़ 75 लाख रुपये) की बढ़ोतरी हुई है जो 14.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। सिंगल्स के पहले दौर में हारने वाले खिलाडि़यों को 2023 में 55,000 पाउंड (लगभग 58 लाख रुपये) से बढ़ाकर 60,000 पाउंड (लगभग 63 लाख रुपये) मिलेंगे। क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार 14.9 प्रतिशत बढ़कर 48 लाख पाउंड (लगभग 50 करोड़ रुपये) हो जाएगा।