पांच सांसदों ने एअर इंडिया पर लगाया विशेषाधिकार उल्लंघन का आरोप, ओम बिरला को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर एअर इंडिया पर विशेषाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया। तिरुअनंतपुरम-दिल्ली उड़ान को चेन्नई मोड़ने की घटना पर सांसदों ने एयर इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और नागरिक उड्डयन मंत्री से जांच का आग्रह किया। सांसदों ने एयर इंडिया पर उन्हें बदनाम करने का भी आरोप लगाया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित पांच सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर एअर इंडिया पर सांसदों के विशेषाधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
सांसदों ने तिरुअनंतपुरम दिल्ली आ रही उड़ान को चेन्नई ले जाने की घटना मामले में विशेषाधिकार उल्लंघन के लिए एअर इंडिया पर कार्रवाई की मांग की। सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को भी पत्र लिखकर घटना की तत्काल जांच की मांग की।
सांसद ने क्या आरोप लगाया?
वेणुगोपाल ने दोनों पत्रों को टैग करते हुए कहा, तिरुअनंतपुरम से दिल्ली की उड़ान में हमें जो अनुभव हुआ, वह एअर इंडिया, डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लिए एक और चेतावनी है ताकि वे उन गंभीर समस्याओं पर ध्यान दें, जिनके कारण ऐसी गंभीर घटनाएं होती हैं।
सांसद कोडिक्कुनिल सुरेश, अदूर प्रकाश, राबर्ट ब्रूस और के. राधाकृष्णन के साथ, हमने एअर इंडिया की ओर से विशेषाधिकार हनन के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। गौरतलब है मौसम रडार में संदिग्ध खराबी के कारण तिरुअनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की उड़ान एआइ 2455 की रविवार देर रात चेन्नई हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस विमान में पांच सांसद भी सवार थे।
सांसदों ने बिरला को लिखा पत्र
बिरला को लिखे पत्र में सांसदों ने कहा, एअर इंडिया द्वारा 'विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन' से जुड़े मामले की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, जो उड़ान संख्या एआइ 2455 में हुई घटना से संबंधित है। उड़ान के दौरान हुई परेशानी को हमने इंटरनेट मीडिया के जरिये बयां किया। इन वैध चिंताओं का समाधान करने के बजाय, एअर इंडिया ने सार्वजनिक बयानों में सांसदों को बदनाम करने का प्रयास किया।
इनपुट- एएनआई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।