Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष एसजी सूर्या पर हमला, टीवी चैनल पर हुई हाथापाई

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 02:00 AM (IST)

    तमिलनाडु में टेलीविजन बहस के बाद प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष एसजी सूर्या पर कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया। भाजपा और अन्नाद्रमुक ने सूर्या पर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    तमिलनाडु में प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष एसजी सूर्या पर हमला (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु में टेलीविजन बहस के बाद प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष एसजी सूर्या पर कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया। भाजपा और अन्नाद्रमुक ने सूर्या पर हमले की शनिवार को निंदा की और कहा कि यह घटना लोकतंत्र को कुचलने के प्रयास को दर्शाती है।

    भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने दावा किया कि सूर्या ने बहस के दौरान तथ्यों के साथ द्रमुक को जवाब दिया, लेकिन कुछ द्रमुक सदस्यों ने धावा बोल दिया।

    चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावरों की मदद के लिए जानबूझकर लाइट्स बंद कर दी गईं। अन्नाद्रमुक के राष्ट्रीय प्रवक्ता कोवई सत्यन ने सूर्या पर हमले की निंदा की।

    सूर्या ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया था, मेरे तर्कों का जवाब देने में असमर्थ, द्रमुक ने टेलीविजन बहस के दौरान हिंसा का सहारा लिया।

    यह हमला एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यालय में एगमोर में बहस के तुरंत बाद एक सांसद और पुलिस की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि हमले से पहले दस मिनट तक बिजली काटी गई थी।