Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एशिया की सबसे बड़ी बनास डेरी के चुनाव में फिर हुई भाजपा की जीत, शंकर चौधरी अध्यक्ष निर्वाचित

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 11:30 PM (IST)

    अहमदाबाद में एशिया की सबसे बड़ी बनास डेरी के चुनाव में भाजपा की फिर से जीत हुई है। शंकरभाई चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जबकि भावाभाई रबारी उपाध्यक्ष बने। अमित शाह से मुलाकात के बाद चौधरी के अध्यक्ष बनने की अटकलें थीं। यह डेरी, जिसकी स्थापना 1969 में हुई थी, सालाना 15 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करती है और 80 लाख लीटर दूध का संग्रह करती है।

    Hero Image

    एशिया की सबसे बड़ी बनास डेरी के चुनाव में फिर हुई भाजपा की जीत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। एशिया की सबसे बड़ी बनास डेरी के चुनाव में फिर भाजपा की जीत हुई। भाजपा समर्थक एवं गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष तथा भावाभाई रबारी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए।

    गत माह केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद से ही चौधरी के फिर अध्यक्ष चुने जाने की अटकलें थीं। चौधरी बनासकांठा जिला स्थित बनास डेरी के तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए हैं। भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए चौधरी व उपाध्यक्ष पद के लिए रबारी को अपना समर्थन दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोधी गुट ने नहीं खड़ा किया था उम्मीदवार

    इन पदों पर विरोधी गुट ने अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। वर्ष 1969 में गलबाभाई पटेल ने इस डेरी की स्थापना की थी। इस डेरी का सालाना कारोबार करीब 15 हजार करोड़ रुपये का है और करीब चार लाख पशुपालक इससे जुड़े हैं। प्रतिदिन 80 लाख लीटर दूध का संग्रह होता है।

    आवारा कुत्तों पर राज्यों की सुस्ती के बाद सुप्रीम कोर्ट सख्त, मुख्य सचिवों को अदालत में पेश होने का निर्देश