Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिगेड मैदान में हुमायूं कबीर को जनसभा की नहीं मिली अनुमति, की 10 लाख लोगों के साथ रैली करने की घोषणा

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 07:49 PM (IST)

    भारतीय सेना ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुमायूं कबीर की जनता उन्नयन पार्टी को राजनीतिक सभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पार्टी प्रति ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ब्रिगेड मैदान में हुमायूं कबीर को जनसभा की नहीं मिली अनुमति (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। भारतीय सेना ने कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुमायूं कबीर के दल जनता उन्नयन पार्टी(जेयूपी) को राजनीतिक सभा की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। शुक्रवार को पार्टी प्रतिनिधि अनुमति के लिए सेना के दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन वहां से उन्हें लौटा दिया गया, ऐसा आरोप लगाया गया है।

    हुमायूं कबीर का कहना है कि सेना ने साफ कर दिया है कि अब ब्रिगेड परेड ग्राउंड में किसी भी राजनीतिक दल को सभा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। विकल्प के तौर पर शहीद मीनार में सभा करने का सुझाव दिया गया, लेकिन पार्टी ने यह कहते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया कि वहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।

    क्या दी चेतावनी?

    अनुमति न मिलने से नाराज हुमायूं ने मुर्शिदाबाद में पलटवार करते हुए 10 लाख लोगों की विशाल जनसभा आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया कि 31 जनवरी के भीतर 50 बीघा जमीन पर यह रैली होगी।

    साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी अन्य राजनीतिक दल को ब्रिगेड में सभा की अनुमति दी जाती है, तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। हुमायूं ने इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके बढ़ते जनाधार से सत्ताधारी और विपक्षी दल घबराए हुए हैं।

    माकपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बसु का निधन, 103 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस