Shashi Tharoor: 'थरूर जैसी अंग्रेजी बोले, तो हार जाओगे...', जब कांग्रेस नेता ने अपने साथी को दी नसीहत
कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी अंग्रेजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक कांग्रेस नेता को थरूर की तरह भारी-भरकम अंग्रेजी का इस्तेमाल करते हुए पाया गया। एक अन्य नेता ने उन्हें टोका और कहा कि थरूर का प्रभाव उन पर भी आ गया है लेकिन उन्हें आसान शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए अन्यथा वे हार जाएंगे। थरूर की अंग्रेजी कुशलता की सराहना देश-विदेश में होती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर पिछले कुछ समय से बीजेपी से नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल के दिनों में कांग्रेस सांसद ने कई ऐसे बयान दिए, जिससे लगा कि बीजेपी से उनकी करीबी बढ़ रही है।
हालांकि, शशि थरूर अपने बयानों के अलावा अपनी अंग्रेजी को लेकर भी चर्चा रहते हैं। शशि थरूर की अंग्रेजी की चर्चा केवल देश नहीं बल्कि विदेशों में भी की जाती है। कई बार वह कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, जिसके अर्थ जानने के लिए शब्दकोश की आवश्यकता पड़ती है। उनकी अंग्रेजी का प्रभाव कांग्रेस के नेताओं में भी दिखने लगा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक दैनिक समाचार पत्र के साप्ताहिक कॉलम की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बातचीत के दौरान भारीभरकम अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल किया। जैसे ही ये बातचीत आगे बढ़ी, वहां पर मौजूद दूसरे नेता ने उनको टोका।
कांग्रेस नेता ने अपने साथ खड़े साथी से कहा कि तुम पर भी शशि थरूर का प्रभाव आ गया है। लेकिन तुम थोड़े आसान शब्दों का इस्तेमाल किया करो। अगर क्षेत्र में इस प्रकार की अंग्रेजी बोलना शुरू कर दोगे, निश्चित हार जाओगे। हालांकि, इस रिपोर्ट किसी नेता के नाम का जिक्र नहीं किया गया है।
शशि थरूर की अंग्रेजी की होती है सराहना
बता दें कि कई मौकों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अंग्रेजी कुशलता की सराहना होती रही है। कई मौकों पर उनसे इस कला को लेकर सवाल भी किए गए। हालांकि, हमेशा वह इन सवालों का ऐसा कुछ जवाब देते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। विदेशों में भी शशि थरूर के कई ऐसे चाहने वाले हैं, जो उनकी इस अंग्रेजी बोलने की कला से प्रभावित होते हैं। अक्सर उनसे इस संबंध में सवाल पूछे जाते रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।