'समय की बर्बादी है महुआ मोइत्रा...', कल्याण बनर्जी फिर हुए हमलावर; TMC में सियासी घमासान
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच विवाद गहराता जा रहा है। कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को बेकार बताते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महुआ अब उनके लिए कोई मुद्दा नहीं हैं और उनके पीछे समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है। कल्याण ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पार्टी सुप्रीमो ममता दीदी से भी बात की है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी व महुआ मोइत्रा के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। कल्याण ने अब महुआ को 'बेकार' कहकर निशाना साधा है। कल्याण की इस नई टिप्पणी पर महुआ की अब तक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कल्याण ने कहा, 'महुआ मेरे लिए अब कोई विषय नहीं है, इसलिए उनके बारे में बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है। मैं उसपर और समय बरबाद नहीं करना चाहता। मेरे एक जूनियर अधिवक्ता द्वारा मुझे किए गए टेक्स्ट मैसेज से मुझे यह बात समझ आई।'
ममता दीदी को भी बहुत कुछ कहा
कल्याण ने आगे कहा कि मेरे पास करने के लिए बहुत से काम है। एक बेकार नारी के पीछे समय व ऊर्जा बरबाद करने का कोई मतलब नहीं है। महुआ के कारण मैं बहुतों के सामने खराब होता जा रहा हूं। मैंने इस मुद्दे पर पार्टी सुप्रीमो ममता दीदी को भी बहुत कुछ कहा है, जो मुझे नहीं कहना चाहिए था।
परदे के पीछे खींचतान चल रही थी
मालूम हो कि कल्याण व महुआ के बीच लंबे समय से परदे के पीछे खींचतान चल रही थी, जो पिछले दिनों कल्याण के लोकसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा देने के बाद खुलकर सामने आ गई थी।
महुआ का बचाव
टकराव की शुरुआत श्रीरामपुर के सांसद कल्याण द्वारा इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर हुई थी। 2023 के आठ मिनट के इस वीडियो में कल्याण प्रश्न के बदले नकद मामले में आचार समिति की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में महुआ का बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।
कल्याण व महुआ में जुबानी जंग तेज
कल्याण ने न सिर्फ महुआ और अपनी पार्टी को, बल्कि भाजपा के आधिकारिक हैंडल और कांग्रेस को भी इसे टैग किया था। इसके बाद कल्याण व महुआ में जुबानी जंग तेज होने लगी। महुआ ने कल्याण को 'महिला विरोधी' तो कल्याण ने उन्हें दूसरे का परिवार तोडऩे वाला बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।