राहुल के 'वोट चोरी' वाले बयान पर कांग्रेस में ही छिड़ी तकरार, कर्नाटक के मंत्री ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल
बेंगलुरु में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कर्नाटक कांग्रेस में मतभेद उभर आए हैं। मंत्री के.एन. राजन्ना ने कहा कि हार के लिए चुनाव आयोग को दोष देने के बजाय पार्टी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने वोटर लिस्ट में सुधार को सामान्य प्रक्रिया बताया और सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थकों ने राजन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव में 'वोट चोरी' का आरोप लगाया था। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब उनकी खुद की पार्टी में रस्साकसी शुरू हो गई है। कर्नाटक कांग्रेस में मंत्री और सीएम सिद्दारमैया के बड़े समर्थक माने जाने वाले के.एन.राजन्ना ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजन्ना ने कहा कि हार की पूरी जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर थोपने से बेहतर होगा कि पार्टी खुद भी इसकी जिम्मेदारी ले। वोटर लिस्ट में सुधार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कांग्रेस सरकार में भी हुई थी।
राजन्ना ने क्या कहा?
राजन्ना के अनुसार, "वोटर लिस्ट में सुधार करना आम बात है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी यह प्रक्रिया देखने को मिलती थी। तब पार्टी ने क्यों आंख बंद कर ली थी?"
वोट चोरी पर बात करते हुए राजन्ना कहते हैं-
अगर यह सच है कि चुनाव में धांधली हुई है, तो यह हमारे लिए शर्म की बात है कि राज्य में हमारी सरकार रहते हुए नाक के नीचे यह सब हो रहा था।
राजन्ना ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर चुनाव में धांधली हुई थी तो हमने तब सवाल क्यों नहीं उठाया? खासकर महादेवपुरा में, जहां भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए। तब हमने चुप्पी साधे रखी और अब हम इसपर बात कर रहे हैं।"
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक भड़के
अपनी ही पार्टी के खिलाफ राजन्ना का यह बयान सुनकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थक भड़क उठे हैं। उन्होंने राजन्ना समेत पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले सभी नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राहुल गांधी का बयान
बता दें कि पिछले हफ्ते बेंगलुरु में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए 'वोट चोरी' का आरोप लगाया था। राहुल का कहना था कि बेंगलुरु सेंट्रल जैसी सीटों पर पार्टी की हार इसी का नतीजा थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।