Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब मेरे सैनिक हाथ उठाते हैं तो...', BJP-NCP (SP) समर्थकों के बीच झड़प पर बोले राज ठाकरे

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:57 PM (IST)

    मुंबई के विधान भवन में बीजेपी विधायक गोपिचंद पडलकर और एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख को हिरासत में लिया जिसके विरोध में आव्हाड धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पडलकर ने कहा कि उनके समर्थक से गलती हुई तो माफी मांगी है।

    Hero Image
    NCP विधायक आव्हाड समर्थक की गिरफ्तारी पर भड़के (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधान भवन में गुरुवार को बीजेपी विधायक गोपिचंद पडलकर और एनसीपी (एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

    इस विवाद के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख को हिरासत में ले लिया, जिससे नाराज होकर विधायक आव्हाड खुद धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मामला?

    आरोप है कि बीजेपी विधायक गोपिचंद पडलकर के समर्थकों ने एनसीपी (एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख पर हमला किया। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई।

    बुधवार को ही विधानसभा भवन के बाहर दोनों नेताओं और उनके समर्थकों के बीच गाली-गलौज और तीखी बहस देखने को मिली थी, जो अगले दिन हिंसा में बदल गई।

    इस झड़प के दौरान विधायक आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख और पडलकर के समर्थक ऋषिकेश टकले मुख्य रूप से शामिल बताए गए। वीडियो फुटेज में दोनों पक्षों के लोगों को एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है

    धरने पर बैठे आव्हाड

    इस झड़प के बाद पुलिस जब नितिन देशमुख को ले जा रही थी तो विधायक आव्हाड ने विधान भवन के पिछले गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस की गाड़ी को अपने शरीर से रोक दिया और देशमुख की रिहाई की मांग की।

    आव्हाड ने आरोप लगाया कि उनके समर्थक को मारा गया और अब उसी को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पडलकर के समर्थक को पुलिस बचा रही है और उन्हें वड़ा पाव और तंबाकू तक दिया जा रहा है।

    बता दें, रात करीब 2 बजे पुलिस ने धरने पर बैठे आव्हाड को जबरन हटाने की कोशिश की और उन्हें सड़क से अलग किया। इसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर भीड़ को हटाया।

    राज ठाकरे ने क्या कहा?

    इस मामले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कल विधान भवन परिसर में सत्ताधारी और विपक्षी पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त मारपीट का जो वीडियो सामने आया, उसे देखकर सचमुच सवाल उठता है कि क्या हालत हो गई है हमारे महाराष्ट्र की?

    उन्होंने कहा, "सत्ता एक साधन होना चाहिए, साध्य नहीं। ये जो मूलभूत तत्त्व हैं उसे भूल जाने के कारण ही आज किसी को भी पार्टी में लिया जा रहा है और फिर उन्हीं लोगों का इस्तेमाल वरिष्ठ नेताओं पर गलत टिप्पणियां करने के लिए किया जा रहा है।"

    राज ठाकरे ने कहा, "जब मराठी भाषा का अपमान होता है मराठी मानुष की गरिमा पर हमला होता है तब मेरे महाराष्ट्र सैनिक अगर पलटवार करते हैं तो उन्हीं पर और हमारी पार्टी पर टूट पड़ने वाले अब कहां छिपे बैठे हैं? मुझे गर्व है कि मेरे महाराष्ट्र सैनिक जब भी किसी पर हाथ उठाते हैं तो वह किसी व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण नहीं होता, बल्कि वह हमारी मातृभाषा और अस्मिता की रक्षा के लिए होता है।"

    BJP विधायक ने दी प्रतिक्रिया

    इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी विधायक गोपिचंद पडलकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि उनके समर्थक से कोई गलती हुई है तो उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगी है और कानून का पालन करने की बात कही है।

    उन्होंने आव्हाड द्वारा पुलिस वहन को रोकने को गुंडागर्दी बताया और कहा कि अदालत में उनके वकील केस को देखेंगे। पडलकर ने यह भी दावा किया कि उन्हें नितिन देशमुख के बारे में कुछ नहीं पता और वह गुरुवार को दिनभर विधानसभा में ही मौजूद थे।

    'ये विच हंट का हिस्सा है', रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट पर बोले राहुल गांधी- ये तो 10 सालों से हो रहा है

    comedy show banner
    comedy show banner