कार्यभार संभालने के अगले ही दिन एक्शन में होंगे नितिन नबीन, 21-22 जनवरी को वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में 20 जनवरी को नितिन नबीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। अगले ही दिन 21 जनवरी को वे प्रदेश अ ...और पढ़ें

कार्यभार संभालने के अगले ही दिन एक्शन में होंगे नितिन नबीन (फाइल फोटो)
नीलू रंजन, जागरण, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 20 जनवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के अगले ही दिन से ही नितिन नबीन एक्शन में होंगे। 21 जनवरी को प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद 22 जनवरी को आरएसएस से भाजपा में भेजे गए संगठन सचिवों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
माना जा रहा है कि बैठक संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन, सरकार और आरएसएस के बीच हर स्तर पर समन्वय बढ़ाने पर जोर देंगे। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अधिकांश राज्यों का दौरा कर राष्ट्रीय व प्रदेशों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप में लगातार काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।
नबीन ने बुलाई बैठक
संगठन के काम के लिए नबीन एक दिन की भी देरी नहीं चाहते हैं। इसीलिए नबीन के निर्देश पर सभी प्रदेशों के अध्यक्षों, संगठन सचिवों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राष्ट्रीय परिषद के कुछ वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है। इनमें अधिकांश नेता 19 जनवरी को नितिन नबीन के नामांकन के दिन ही दिल्ली पहुंच जाएंगे और 20 जनवरी को कार्यभार संभालने के वक्त मौजूद रहेंगे।
सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी 19 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचने के लिए कह दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी खुद 19 और 20 जनवरी को दोनों दिन मौजूद रहेंगे। यही नहीं, नितिन नबीन के कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं को संबोधित भी करेंगे।
बैठक में क्या-क्या होगा?
21 और 22 जनवरी की बैठक का अभी तक एजेंडा तय नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि नितिन नबीन पदाधिकारियों के सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करेंगे। इनमें सभी स्तरों पर आरएसएस, संगठन और सरकार के बीच समन्वय प्रमुख होगा। नितिन नबीन आरएसएस से जुड़े सभी अनुसांगिक संगठनों से अध्यक्षों और संगठन सचिवों से अलग से मुलाकात कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।