Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PAK ने लगाई थी सीजफायर की गुहार', जयशंकर बोले- PM मोदी और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई बात

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:15 PM (IST)

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा। उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की मीटिंग और पाकिस्तानी दूतावास के सदस्यों को पर्सन ऑफ नॉन ग्रेटा घोषित करने जैसे कदमों का उल्लेख किया। जयशंकर ने कहा कि भारत को अपने नागरिकों की रक्षा का अधिकार है और पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब किया गया।

    Hero Image
    लोकसभा में जयशंकर ने खोली पाकिस्तान की पोल (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमकर बहसबाजी हुई। इस दौरान पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को इस ऑपरेशन के बारे में बताया, फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पाकिस्तान का धागा खोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की मीटिंग से लेकर पाकिस्तानी दूतावास के सदस्यों को पर्सन ऑफ नॉन ग्रेटा घोषित किए जाने तक, सरकार के सभी महत्वपूर्ण कदम गिनाए।

    सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

    लोकसभा में गरजे जयशंकर

    उन्होंने कहा कि दूतावासों को ब्रीफिंग देने के साथ ही मीडिया में भी यह जानकारी दी गई है कि भारत को अपने नागरिकों की रक्षा का अधिकार है। जयशंकर ने कहा, "पाकिस्तान सुरक्षा काउंसिल का सदस्य है, हम नहीं हैं। हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के बारे में बताया।"

    उन्होंने कहा, "हमारी रेड लाइन पार कर गई, तब हमें सख्त कदम उठाने पड़े। हमने दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब किया। सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान समेत केवल तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया। यूएन के 193 में से तीन सदस्यों ने ही इस ऑपरेशन का विरोध किया।"

    'हमने पाकिस्तान को सिखाया सबक'

    एस जयशंकर नेकहा कि संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी हमले की निंदा की। पाकिस्तान ने TRF का बचाव किया था। 7 मई की सुबह मैसेज दिया गया और पाकिस्तान को सबक सिखाया गया। हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और हमने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

    मौलाना रशीदी ने क्या कहा था, जिसपर मचा सियासी घमासान, भाजपा ने क्यों किया डिंपल यादव को सपोर्ट?

    comedy show banner