Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुंबई में आतंकी कैसे घुसे थे?' पहलगाम पर गौरव गोगोई ने उठाए सवाल, तो ललन सिंह ने कांग्रेस पर किया पलटवार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:02 PM (IST)

    जदयू नेता ललन सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने यूपीए सरकार पर साहस और इच्छाशक्ति की कमी का आरोप लगाया जिसके कारण आतंकी घटनाओं में कई लोग मारे गए। ललन सिंह ने कांग्रेस से मुंबई हमले और पहलगाम घटना पर सवाल पूछे।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जमकर किया कांग्रेस पर हमला। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान जदयू नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया।

    देश में आतंकवाद पनपने के लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यूपीए सरकार में न साहस था और न ही कार्रवाई की इच्छा शक्ति। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के आरोपों का जवाब देते हुए ललन ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच आतंकी घटनाओं में 615 लोग मारे गए और दो हजार लोग घायल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललन सिंह ने पूछा गौरव गोगोई से सवाल

    ललन ने गोगोई से पूछा कि 2008 में मुंबई हमले के आतंकी कहां से आए थे और उस समय की सरकार क्या कर रही थी। कांग्रेस को यह सब भी बताना चाहिए था। गौरव ने पूछा था कि पहलगाम के आतंकी कहां से आए थे। सरकार में भाजपा के सहयोगी जदयू के नेता ललन सिंह ने हैरानी जताई कि कांग्रेस नेता गोगोई ने सेना के शौर्य पर कुछ नहीं बोला। वह सिर्फ यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमले में भारत के कितने राफेल गिरे।

    कांग्रेस पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप

    उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशहित में निर्णायक कार्रवाई की है। पहलगाम घटना के बाद पीएम के बिहार दौरे के बारे में ललन ने कहा कि मोदी ने अंग्रेजी में बोलकर दुनिया को संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। हमारी सेना ने दुश्मन की मिसाइलें हवा में ही मार गिराई। सबने देखा कि भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ।

    ये भी पढ़ें: 'अगर राफेल जेट्स गिराए गए हैं तो ये बहुत बड़ा नुकसान है', ऑपरेशन सिंदूर पर गौरव गोगोई ने सरकार से पूछे तीखे सवाल