P Chidambaram: पहलगाम हमले पर बयान देकर फंसे चिदंबरम, अपने ही साथियों ने खड़े किए सवाल
Parliament Monsoon Session संसद के मानसून सत्र में आज गर्मागर्मी बढ़ने की संभावना है। इस बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के एक विवादित बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है जिस पर विपक्षी दलों के भीतर भी मतभेद हैं। शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी ने चिदंबरम के बयान की आलोचना की है जबकि संजय राउत ने उनके बयान का समर्थन किया है।

एएनआई, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में आज गर्मागर्मी बढ़ने वाली है। पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर आज सदन के हॉट टॉपिक रहने वाले हैं। विपक्ष इसपर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, तो सरकार भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। हालांकि, सदन में चर्चा शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम विवादित बयान देकर फंस गए हैं।
सत्तापक्ष के अलावा विपक्षी सांसदों ने भी पी चिदंबरम के बयान पर सवाल खड़े किए हैं। इसे लिए विपक्ष में भी दो गुट बन गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चिदंबरम के बयान की आलोचना की है, तो उन्हीं के पार्टी के सांसद संजय राउत ने चिदंबरम के बयान को सही करार दिया है।
70 सालों के इतिहास देखें: प्रियंका
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "वो खुद पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कई मंत्रालयों में भी काम किया है। भारत और पाकिस्तान के पिछले 70 सालों का इतिहास देखें तो हमने उनके खिलाफ जंग लड़ी है और कई आतंकवादी गतिविधियां देखी हैं।"
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा-
मैं खुद मुंबई से आती हूं, जहां 26/11 हमला हुआ था। लंबी लड़ाई के बाद हम तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में कामयाब हुए हैं। हमारे पास कई सबूत हैं कि पाकिस्तान उसमें शामिल रहा है। मुंबई ट्रेन ब्लास्ट से लेकर संसद पर हमले समेत कई आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ रहा है।
पहलगाम हमले का सबूत
पहलगाम हमले पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि इसका सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि कैसे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन TRF ने पहले हमले की जिम्मेदारी ली और फिर किसी दबाव के अंतर्गत अपना बयान वापस ले लिया। संयुक्त राष्ट्र समेत सभी मंचों पर पाकिस्तान TRF का बचाव कर रहा है।
#WATCH | Delhi | On P Chidambaram saying "No proof Pahalgam terrorists came from Pakistan," Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "... He has been a former Home Minister and has worked in a lot of ministries. In the history of the last 70 years between India and Pakistan,… pic.twitter.com/zYLG5kQVwl
— ANI (@ANI) July 28, 2025
गृह मंत्री इस्तीफा दें: संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने चिदंबरम के बयान को सही ठहराते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है, "हमने ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिन की बहस की मांग की थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर से जुड़े सवाल पर जवान देने के लिए शायद पीएम मोदी सदन में ही उपस्थित नहीं रहेंगे। पहलगाम हमला सुरक्षा में एक बड़ी चूक था। यह चूक गृह मंत्रालय की है। इसलिए गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।"
#WATCH | Over discussion on Operation Sindoor in Lok Sabha today, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "At the time we had demanded a two-day special session...No, two-day discussion will be done after we raised a demand for it. I think the Prime Minister will not come as he will… pic.twitter.com/9ezXO8HJcL
— ANI (@ANI) July 28, 2025
क्या था चिदंबरम का बयान?
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे। उनके इस बयान को लेकर सियासी खेमे में घमासान मच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।