Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउस नंबर 0, पिता का नाम ITSDL और एक ID से कई बार वोटिंग... राहुल गांधी ने अब सबूतों के साथ चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

    Rahul Gandhi on ECI कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक से महाराष्ट्र चुनाव तक में वोट चोरी हुई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों से संदेह की पुष्टि हुई कि विधानसभा चुनाव चुराया गया था।

    By Digital Desk Edited By: Mahen Khanna Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    Rahul Gandhi on ECI राहुल ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप। (फोटो - पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi on ECI) ने आज फिर चुनाव आयोग (EC) पर धांधली का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक से महाराष्ट्र चुनाव तक में वोट चोरी किए गए हैं। उन्होंने इसी के साथ लोकसभा चुनाव में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजों जब आए तो हमारे इस संदेह की पुष्टि हुई कि विधानसभा चुनाव 'चुराया' गया था। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 40 लाख फर्जी वोटिंग हुई। राहुल ने आगे कहा कि शाम 5 बजे के बाद एक दम से वोटर बढ़ गए, ये सब फर्जी था। 

    डिजिटल सूची न देना ही सबूत

    राहुल ने आगे कहा कि डिजिटल मतदाता सूची न देने से हमें यकीन हो गया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव 'चुराने' के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर 6.5 लाख वोटों में से 1 लाख से ज्यादा वोटों की 'वोट चोरी' हुई।

    देश में 'आपराधिक धोखाधड़ी' की जा रही

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमने अपनी रिसर्च में पाया कि कर्नाटक के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख से ज़्यादा डुप्लीकेट मतदाता मिले, जिनके पते अमान्य हैं। राहुल गांधी का आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी, चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एक बड़ा 'आपराधिक धोखाधड़ी' की जा रही है।

    घर का नंबर भी गलत 

    राहुल ने आरोप लगाया कि 'चुनावी धोखाधड़ी' में ये भी सामने आया कि महाराष्ट्र में कई वोटर्स के घर के पते पर केवल शून्य लिखा है। वहीं, कई लोगों के पिता का नाम भी कुछ भी डाल रखा है। किसी में तो पिता का नाम ITSDL लिखा है।

    राहुल ने आरोप लगाया कि हमारे लिए सीसीटीवी फुटेज और मतदाता सूची अब अपराध का सबूत है और चुनाव आयोग इसे 'नष्ट' करने में व्यस्त है।

    यह भी पढ़ें -  National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट ने ED से मांगा जवाब, सोनिया और राहुल गांधी भी आरोपी