Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में अचानक बीजेपी नेता से हाथ मिलाने लगे राहुल गांधी, बोले- कांग्रेस-BJP के बीच ये अनकॉमन हैंडशेक

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 01:20 PM (IST)

    संसद में राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सेक्रेटरी चुनाव जीतने पर बधाई दी। राहुल ने इसे अनकॉमन हैंडशेक कहा। यह मुलाकात उस समय हुई जब विपक्ष बिहार मतदाता सूची पर विरोध कर रहा था। रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में बीजेपी के संजीव बालियान को हराया।

    Hero Image
    राहुल ने बीजेपी नेता से हाथ मिलाते हुए इसे "अनकॉमन हैंडशेक" का नाम देते हुए सबका ध्यान खींचा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में बुधवार की सुबह एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी चुनाव की जीत की बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने इसे "अनकॉमन हैंडशेक" का नाम देते हुए सबका ध्यान खींचा। यह मुलाकात उस वक्त हुई जब संसद में बिहार के मतदाता सूची और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर विपक्ष विरोध कर रही थी।

    राहुल गांधी ने जैसे ही राजीव रूडी को देखा, वह उनके पास गए और गर्मजोशी से अभिवादन किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी के बीच एक अनकॉमन हैंडशेक। वैसे, बधाई हो।" जवाब में रूडी ने मुस्कुराते हुए "थैंक्स" कहा।

    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में रूडी की धमाकेदार जीत

    हाल ही में राजीव रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) के पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की। यह मुकाबला बीजेपी बनाम बीजेपी था, जिसमें रूडी ने अपने ही पार्टी के नेता संजीव बालियान को हराया था। यह क्लब के इतिहास के सबसे हाई-वोल्टेज चुनावों में से एक था।

    मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूडी को विपक्ष के सांसदों के भारी समर्थन ने जीत दिलाई। हालांकि, दोनों बीजेपी नेताओं ने साफ किया कि इस चुनाव को पार्टी सियासत के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

    707 सदस्यों ने डाले थे वोट

    इस चुनाव में भारी तादाद में वोटिंग हुई। कुल 1,295 मेंबर्स में से 707 ने अपने वोट डाले। वोट डालने वालों में बड़े-बड़े नाम शामिल थे, जैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। इसके अलावा कई बड़े मंत्री और विपक्षी नेता भी इस चुनाव में हिस्सा लेने पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: '1 महीने में 25-25 हजार रुपये दो', 84 बच्चों को कुत्ते का झूठा खाना खिलाने पर हाईकोर्ट का फैसला