Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Elections: राहुल गांधी 5 सितंबर को गुजरात चुनाव के लिए प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत, जल्द Congress करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

    By Shashank MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 07:23 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत राहुल गांधी 5 सितंबर को करेंगे। राहुल गांधी अहमदाबाद आएंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक कार्यक्रम करेंगे। राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान भारत जोड़ों यात्रा शुरू करने से पहले महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि का आशीर्वाद भी लेंगे।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए करेंगे प्रचार।

    अहमदाबाद, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत पांच सितंबर को भाजपा शासित राज्य के अपने दौरे के दौरान करेंगे। बुधवार को इसकी घोषणा की गई। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने घोषणा करते हुए कहा कि विपक्षी दल ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची 15 सितंबर से पहले जारी कर दी जाएगी। राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, "विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत राहुल गांधी 5 सितंबर को करेंगे। राहुल गांधी अहमदाबाद आएंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक कार्यक्रम करेंगे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने बुधवार को गुजरात में 90 दिनों का चुनावी कार्यक्रम शुरू किया, जहां पार्टी लगभग तीन दशकों से सत्ता से बाहर है। गांधी अपने नेतृत्व में सात सितंबर को पार्टी की 'भारत जोड़ों यात्रा' शुरू होने से दो दिन पहले गुजरात का दौरा करेंगे। जन संपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेंगे। पदयात्रा लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी होगी और लगभग 150 दिनों में पूरी होगी।

    वेणुगोपाल ने कहा, "गांधी की पांच सितंबर की यात्रा गुजरात चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए होगी। अपनी यात्रा के दौरान वह 'भारत जोड़ों यात्रा' शुरू करने से पहले महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि का आशीर्वाद भी लेंगे।" वेणुगोपाल यहां कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर राज्य के नेताओं के साथ वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत और गुजरात प्रभारी और राजस्थान विधायक रघु शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक में हिस्सा लेने आए थे।

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने आखिरी बार 10 मई को गुजरात का दौरा किया था और दाहोद में एक आदिवासी रैली को संबोधित किया था। "आदिवासी सत्याग्रह रैली" के बाद, उन्होंने पार्टी के विधायकों से मुलाकात की और आदिवासी नेताओं के साथ बातचीत की थी। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन के कारण वायनाड लोकसभा सांसद की गुजरात यात्रा रद कर दी थी।

    आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में अपने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में लोगों के साथ कई बैठकें और बातचीत की। आप पहले ही 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है, जिसमें 19 नाम शामिल हैं।