Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में जीती भी BJP, हारी भी BJP... पढ़ें बालियान के सामने कैसे रूडी ने कर दिया खेल

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के चुनाव में संजीव बालियान को हराकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। रूडी को 392 वोट मिले जबकि बालियान को 290 वोट मिले। जीत के बाद रूडी ने कहा कि यह उनके पैनल की जीत है और उन्होंने सभी पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया। बालियान ने जनादेश को स्वीकार करते हुए रूडी को बधाई दी।

    Hero Image
    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में जीती भी BJP, हारी भी BJP (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद लिए हुए चुनाव में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए एक बार फिर जीत हासिल की है। रूडी के खिलाफ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मैदान में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार, शाम को जारी चुनाव नतीजों में राजीव प्रताप रूडी ने 392 वोटो के साथ जीत हासिल की। वहीं संजीव बालियान को 290 वोट मिले। रूडी ने अपने प्रतिद्वंदी बालियान को 102 वोट से हराकर जीत हासिल की।

    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं औपचारिक रूप से 100 से अधिक मतों से जीता हूं। ये मेरे पैनल की जीत है। मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा सभी पार्टी के नेताओं ने चुनाव में भागीदारी की, इसमें पार्टी की कहीं कोई स्वरूप उभर कर नहीं आया।

    मेरे दो दशक की मेहनत पर सांसदों की मुहर- रूडी

    रूडी ने कहा कि मेरे पैनल में तो कांग्रेस के भी लोग थे, समाजवादी पार्टी, टीएमसी और निर्दलीय सदस्य भी थे। बीजेपी, टीडीपी या कहूं कुल मिलाकर सभी राजनीतिक पार्टियां का एक समूह था और इन सभी की मेहनत से ये बड़ी कामयाबी मिली है। सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे लगता है कि मेरे सांसद मित्रों ने मेरे पिछले दो दशकों की मेहनत पर अपनी मुहर लगाई है।

    जनादेश को स्वीकार करता हूं- संजीव बालियान

    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव के नतीजों के बाद संजीव बालियान ने कहा, "कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में प्राप्त जनादेश को मैं धैर्य एवं आत्ममंथन के भाव से स्वीकार करता हूं। संघर्ष की यह परिपाटी यथावत रहेगी, क्योंकि लोकतंत्र में निरंतरता ही असली विजय है। सभी माननीय सदस्यों का हार्दिक आभार और विजयी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को बधाई।"

    निशिकांत दुबे ने क्यों दिलाई इतिहास की याद?

    कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव के नतीजों के लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, संसदीय क्लब के चुनाव में मैं संजीव बालियान के साथ था,हूं ।मयह चुनाव संजीव बालियान के जीवन का ऐतिहासिक चुनाव है, इसने उनकी ताकत को दिखाया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे साहब व सोनिया गांधी का क्लब के चुनाव में वोट देने आना उनकी जीत है।

    निशिकांत दुबे ने आगे लिखा, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तत्कालीन सांसद तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भी जब 2005 तथा 2010 का चुनाव राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ लड़ा था तो सोनिया गांधी या उनके मंत्रिमंडल का कोई भी सदस्य वोट देने नहीं आया था। संसदीय क्लब की गरिमा बढ़ाने के लिए संजीव बालियान को बधाई और राजीव प्रताप रूडी को जीत की शुभकामनाएं।"

    यह भी पढ़ें- झारखंड में मुख्य सचिव और डीजीपी को विशेषाधिकार हनन का नोटिस, गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने दी जानकारी