Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल का बम फुस्स..., अब कर रहे हाइड्रोजन Bomb की बात, कांग्रेस नेता पर भाजपा का तीखा हमला

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:20 PM (IST)

    रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका एटम बम फुस्स हो गया। उन्होंने बिहार में एसआइआर पर विपक्ष के हंगामे को बूथ कैप्चरिंग की चाहत बताया। प्रसाद ने राहुल गांधी पर गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष 2024 में संविधान बदलने का डर दिखाकर हारा।

    Hero Image
    रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर कटाक्ष (फाइल)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की मतदाता सूची पर सवाल उठाने वाले राहुल का ''एटम बम'' फुस्स हो गया है। दुनिया में आज तक तो कोई हाइड्रोजन बम फूटा नहीं, लेकिन नेता विपक्ष इसे फोड़ने की बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राहुल संसद के अंदर बोलें या बाहर, उनकी बात को समझने के लिए कई प्रकार के एंटीना खोलने पड़ते हैं। बिहार में चल रहे एसआइआर पर जो घमासान छिड़ा है, उसके पीछे विपक्ष की बूथ कैप्चरिंग और घुसपैठियों की चाहत है।

    रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर तंज

    राहुल के पटना में दिए गए वक्तव्य पर रविशंकर ने तंज किया- राहुल गांधी को क्या हो गया है? अपने आप को इतना हल्का क्यों बना रहे हैं? लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के गरिमायमी पद पर बैठे हैं। उस पद पर क्षमता से आए हैं या परिवार के कारण, यह देश जानता है, लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद तो आचरण कुछ मर्यादित होना चाहिए। यह देश को समझना चाहिए कि राहुल गांधी गैर-जिम्मेदार हैं।

    उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने तूफान खड़ा किया कि भाजपा आएगी तो संविधान बदलेगी। इसका दो जगह असर पड़ा - एक यूपी में जहां सपा की सीटें भाजपा से ज्यादा हो गईं और दूसरा महाराष्ट्र में, जहां कांग्रेस की सीटें भाजपा से अधिक हो गईं। तब तो भाजपा ने चुनाव आयोग पर कुछ नहीं कहा। लेकिन, एक बार जब जनता को पता चला कि कांग्रेस ने छल किया तो उसने कांग्रेस को हरियाणा में हराया, महाराष्ट्र में हराया, फिर दिल्ली में केजरीवाल को हरा दिया और पूरा विश्वास है कि अब बिहार में भी हराएगी।

    उन्हें यह दर्द है कि वे बूथ कैप्चरिंग नहीं कर पा रहे- रविशंकर

    एसआइआर पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर रविशंकर ने कहा कि ईवीएम से पहले बिहार का चुनाव होता था तो मतदान के दिन कितनी हत्याएं होती थीं, कितनी बूथ कैप्चरिंग होती थी। वह बूथ कैप्चरिंग खत्म हो गई तो आज राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव कहते हैं कि बैलेट पेपर लाओ..उन्हें यह दर्द है कि वे बूथ कैप्चरिंग नहीं कर पा रहे।

    तेजस्वी ने मैदान छोड़कर राहुल को क्यों दे दी ड्राइविंग सीट?

    भाजपा ने बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के तालमेल और मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि गाड़ी में घूमते हैं तो राहुल गांधी आगे और तेजस्वी तथा अखिलेश यादव पीछे बैठते हैं। पार्टी ने सवाल उठाया कि बिहार में तेजस्वी दो नंबर के खिलाड़ी क्यों हो गए, जबकि कांग्रेस का वहां कोई वोटबैंक नहीं है। रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी से पूछा है कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार होते हुए भी मैदान छोड़कर राहुल को ड्राइविंग सीट क्यों दे दी? साथ ही दावा किया कि वोट अधिकार यात्रा का कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

    यह भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच विश्वास की कमी', बिहार SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

    comedy show banner