Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुवेंदु ने ममता बनर्जी के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का दायर किया मुकदमा, ये है पूरा मामला

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 03:03 AM (IST)

    बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में मानहानि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सुवेंदु ने ममता बनर्जी के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का दायर किया मुकदमा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया। इसमें सुवेंदु ने ममता द्वारा हाल में कथित तौर पर उन्हें कोयला घोटाले से जोड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।

    सुवेंदु ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ममता को भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने यहां अलीपुर कोर्ट में सिविल जज, सीनियर डिवीजन की अदालत में यह मुकदमा दायर किया।

    मालूम हो कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली राजनीतिक सलाहकार फर्म आइ-पैक के परिसरों पर हाल में ईडी की छापेमारी से बिफरीं ममता ने बीते आठ जनवरी को सुवेंदु अधिकारी पर कोयला घोटाले में शामिल होने और इसका पैसा गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया था।

    ममता ने इसका सुबूत होने का भी दावा किया था। हालांकि उन्होंने कोई सुबूत नहीं पेश किया। इसके बाद सुवेंदु ने अगले ही दिन नौ जनवरी को ममता को कानूनी नोटिस भेजकर 72 घंटों के भीतर सुबूत पेश करने को कहा था।

    उन्होंने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री ऐसा करने में विफल रहती हैं तो उनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।