Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: 'तो क्या एक साल बाद रिटायरमेंट लेंगे PM मोदी?' तेलंगाना के सीएम रेड्डी ने भाजपा से पूछा सवाल

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 11 May 2024 02:43 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवानिवृत्ति को लेकर सवाल किया। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान पूछा कि क्या आप 75 साल की उम्र में रिटायर होने के लिए तैयार हैं ? सीएम रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी से उनकी आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाए। इससे पहले पीएम मोदी ने रेड्डी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते साधा था।

    Hero Image
    तेलंगाना के सीएम रेड्डी ने भाजपा से पूछा सवाल (Image: ANI)

    एएनआई, हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके रिटायरमेंट को लेकर भाजपा से सवाल किया है। शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान रेड्डी ने पूछा कि क्या आप 75 साल की उम्र में रिटायर होने के लिए तैयार हैं? इसके अवाला रेड्डी ने पीएम मोदी से उनकी आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75 साल होने में बस एक साल बचा 

    सीएम रेड्डी ने शनिवार को कहा, 'पीएम मोदी ने बीजेपी में एक निर्वाचित प्रतिनिधि के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र 75 वर्ष तय की है। इसी तरह उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जबरदस्ती फैसले लिए हैं। अब जब नरेंद्र मोदी 74 साल के होने जा रहे हैं तो एक साल और बचा है। मैं यही सवाल नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं। क्या आप 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने के लिए तैयार हैं?'

    आर्थिक नीतियों पर उठाए सवाल

    आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए रेड्डी ने आगे कहा, 'मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहता हूं। 1947 से 2014 तक, लगभग 67 वर्षों तक, 14 प्रधानमंत्रियों ने 55 लाख करोड़ रुपये उधार लिए हैं। पीएम मोदी ने 113 लाख करोड़ का उधार लिया। उन्होंने इस देश को बर्बाद कर दिया। देश संकट से जूझ रहा है। इसलिए उसे जिम्मेदारी लेनी होगी।'

    रेड्डी ने कहा कि इसलिए वह जो भी दस्तावेज जमा कर रहे हैं, हम उन दस्तावेजों पर विश्वास नहीं करने वाले हैं क्योंकि वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। उनमें ईमानदारी या विश्वसनीयता नहीं है।'

    जब पीएम मोदी ने कहा था डबल 'आर' टैक्स

    इससे पहले पीएम मोदी ने सीएम रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में लोगों को डबल 'आर' टैक्स का बोझ उठाना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि 'जब से कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आई है, डबल 'आर' टैक्स पर चर्चा चल रही है। एक 'आर' तेलंगाना के लिए है, और दूसरा दिल्ली के लिए है। इन दोनों ने मिलकर हैदराबाद और तेलंगाना को एक ATM कर दिया है।'

    पीएम मोदी ने कहा कि शहर में लोगों को रजाकार टैक्स का भी बोझ उठाना पड़ता है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। 

    यह भी पढ़ें: 'पांच सालो में देश को ...' Make In India को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा; व्यापारियों के लिए खरगे ने क्या किया वादा?

    यह भी पढ़ें: 'सेना की बहादुरी पर कांग्रेस उठा रही सवाल...' सर्जिकल स्ट्राइक पर CM रेवंत रेड्डी के बयान पर मचा बवाल, BJP ने किया पलटवार