Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने सुखबीर बादल के घर किया धरना, आतिशी का वीडियो एडिट करने के आरोप, राजनीतिक टकराव तेज

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 04:24 PM (IST)

    मुक्तसर में आम आदमी पार्टी ने पूर्व दिल्ली सीएम आतिशी का वीडियो एडिट कर वायरल करने के आरोप में शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के घर के बाहर धरना ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के घर के बाहर धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।

    जागरण संवाददाता, मुक्तसर। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी की वीडियो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा आम आदमी पार्टी के नेताओं व वर्करों ने मुक्तसर के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल के घर के बाहर धरना दिया। यह धरना लगभग एक घंटा चला। इस दौरान सुखबीर बादल घर पर मौजूद नहीं थे। 

    गांव बादल में विधायक काका बराड़ ने कहा कि दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी पर जो आरोप लगाए गए हैं वह बिल्कुल बेबुनियाद है। यह मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आतिशी की वीडियो एडिट की है और इंटरनेट मीडिया पर डाल कर खुद गुरुओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल पहले भी सिख मर्यादाओं का अपमान करते रहे हैं। इसी के विरोध में आज उन्होंने सुखबीर बादल के घर का घेराव किया है। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों की घुसपैठ के बाद जिला पुलिस सतर्क, पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ के साथ चलाया जॉइंट सर्च अभियान

    14

    सुखबीर बादल के घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ता।

    यह भी पढ़ें- पत्नी से झगड़े और कथित अवैध संबंधों के तनाव में पति ने लगाई फांसी, बरनाला में केस दर्ज

    स्वरूपों के गायब होने के मामले में भी घेरा

    उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ व आप पार्टी को बदनाम करने के लिए सुखबीर बादल ने यह काम किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस के सुखपाल खैहरा व अन्य विपक्षी नेता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 स्वरुप गायब मामले में भी एसजीपीसी कुछ नहीं बता रही। सभी को पता है कि एसजीपीसी पर सुखबीर का कंट्रोल है।

    सुखबीर बादल शुरू से ही पंथ का अपमान करते आ रहे हैं। सुखबीर बादल 328 स्वरुपों के मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। 

    माघी मेले में पहुंचेंगे केजरीवाल व सीएम मान

    विधायक काका बराड़ ने कहा कि माघी मेले पर मुक्तसर में आप ने सियासी कांफ्रेंस रखी है जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान व पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं। यहां 328 स्वरुपों के मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 328 स्वरुपों का भेद खुलना बहुत जरुरी है। एसजीपीसी की जिम्मेदारी है बताना कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप कहां घुम हुए हैं । यह कोई छोटी बात नहीं है। हम इसका जवाब लेकर ही रहेंगे। इस मौके पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन नरेंद्र काउनी व अन्य आप वर्कर मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- जालंधर में हेरोइन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, पुलिस ने दो सगे भाई गिरफ्तार