सीएम आवास घेरने पहुंचे बीजेपी नेता, जाखड़ सहित कई नेता हिरासत में, गैंगस्टरवाद व विडियो विवाद की जांच की रखी मांग
चंडीगढ़ में भाजपा नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर कानून व्यवस्था और वायरल वीडियो की जांच न होने के विरोध में प्रदर्शन किया। सुनील ...और पढ़ें

धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते गैंगस्टरवाद और वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच न होने के मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा अंदर प्रवेश की अनुमति न मिलने पर नेताओं ने आवास के बाहर ही जमीन पर बैठकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे चले इस प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ सहित पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू कर रहे थे। नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब में रोजाना हत्याएं और फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कानून व्यवस्था सुधारने में नाकाम रही है।
रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उनका उद्देश्य मुख्यमंत्री को आम लोगों की पीड़ा से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि “हम दर्द सुनाने आए हैं, अगर सीएम नहीं सुनेंगे तो 2027 में जनता जवाब देगी।” उनके अनुसार, चार वर्षों में न मेडिकल कॉलेज बने, न भर्ती हुईं और धूरी में रेल पुल भी अधूरा पड़ा है।
यह भी पढ़ें- पंजाब के गुरदासपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, धुंध की आड़ में घुसपैठ की कोशिश; हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम आवास की बैरिकेडिंग हटाने के आग्रह के बावजूद उन्हें धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नेताओं को रोककर हिरासत में ले लिया। नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “पंजाब को रोज गोलियां नहीं, सुरक्षा चाहिए” जैसे नारे लगाए।
यह भी पढ़ें- बुड्ढा दरिया प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला, वड़िंग ने दिशा मीटिंग के बाद जांच और जिम्मेदारी तय करने की मांग उठाई
जाखड़ ने पारदर्शी जांच की मांग रखी
सुनील जाखड़ ने डीजीपी को पत्र लिखकर वीडियो की स्वतंत्र और पारदर्शी फॉरेंसिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो सही पाया गया तो यह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अनुचित आचरण होगा। वहीं यदि वीडियो फर्जी साबित होता है तो इसे फैलाने वालों पर कार्रवाई जरूरी है।
बीजेपी का कहना है कि सरकार ने एक ही दिन में जांच पूरी कर क्लीन चिट दी, जो संदेह पैदा करता है। पार्टी ने तीनों वायरल वीडियोज की निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई है।
यह भी पढ़ें- PNB की एप्लीकेशन डाउनलोड कराने के नाम पर सवा लाख की ठगी, APK फाइल भेजकर जाल में फंसाया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।