Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के CM उमर अमृतसर दौरे पर, बोले- आर्टिकल 370 हटने के बाद भी घाटी की स्थिति में कोई सुधार नहीं

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 05:54 PM (IST)

    उमर अब्दुल्ला अमृतसर में फुलकारी विमेंस के कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की, कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अमृतसर, फुलकारी विमेंस आफ अमृतसर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जम्मू कश्मीर के मुख्य मंत्री उमर अब्दुला। फोटो- राघव शिकारपुरिया

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला फुलकारी विमेंस ऑफ अमृतसर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। गुरुगरी स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में उमर अब्दुल्ला ने अमृतसर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने यहां आज आने का मौका मिला। उन्होंने विशेष रूप से अमृतसर के पानी की तारीफ की और कहा कि सुना था यह पानी खास है, आज पीने का अवसर मिला।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। हिंसा, आतंकवाद और बेरोजगारी जैसी समस्याओं में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने और महात्मा गांधी का नाम बदलकर जीरामजी करने का विरोध किया।

    यह भी पढ़ें- निलंबित DIG भुल्लर से जुड़े रिश्वत मामले में बिचौलिये को नहीं मिली जमानत, CBI कोर्ट से अर्जी खारिज

    राज्य को कमजोर करना चाहती है भाजपा

    उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी जम्मू को अलग राज्य बनाकर पूरे जम्मू-कश्मीर को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स की लत बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। जम्मू-कश्मीर को अलग करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पहले ही लद्दाख का जहाज डुबाया गया, और अब जम्मू-कश्मीर का जहाज भी डुबोने की योजना बनाई जा रही है।

    उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दे।

    यह भी पढ़ें- सुखपाल सिंह खैहरा की जमानत का मामला; दो साल बाद रद्द कराने हाई कोर्ट पहुंची पंजाब सरकार, उठे कड़े सवाल

    फुलकारी विमेंस के कार्यक्रमों की सरहाना की

    कार्यक्रम में उमर अब्दुल्ला ने फुलकारी विमेंस ऑफ अमृतसर के सदस्यों से मुलाकात की और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को हर स्तर पर समर्थन मिलना चाहिए।

    इस अवसर पर फुलकारी विमेंस ऑफ अमृतसर ने उन्हें सम्मानित किया और महिलाओं के कल्याण और सामाजिक जागरूकता के लिए उनके अनुभव साझा करने पर आभार व्यक्त किया। 

    यह भी पढ़ें- एलपीयू के 12वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहुंचे, ब्रिटेन की पूर्व पीएम ट्रस और राज्यपाल भी साथ