Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में चाचा-भतीजे की जोड़ी चली या खिला 'कमल'? पढ़ें- कौन किस पर भारी

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 12:56 PM (IST)

    महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में भाजपा ने बंपर बढ़त बना ली है। चाचा-भतीजे (शरद प ...और पढ़ें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में जारी वोटों की गिनती के बीच शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के शुरुआती रुझानों ने सबको चौंका दिया है। वर्षों बाद एक साथ आए चाचा-भतीजे (शरद पवार और अजीत पवार) की जोड़ी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं, बीजेपी जबरदस्त बढ़त बनाए हुए है।

    शरद पवार और अजीत पवार अपने गढ़ पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने दोनों नगर निगम चुनावों में भारी बढ़त हासिल कर ली है।

    नवीनतम रुझानों के अनुसार, पुणे में भाजपा 52 वार्डों में आगे चल रही है। पवार गठबंधन - एनसीपी (अजीत पवार) केवल पांच वार्डों में आगे है, जबकि एनसीपी (शरद पवार) दो वार्डों में आगे है। कांग्रेस, जो पांच वार्डों में आगे है, ठाकरे परिवार के साथ गठबंधन में है।

    पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम पर शरद पवार की अविभाजित एनसीपी का 2017 से ही कब्जा था, लेकिन इस बार पवार परिवार इस गढ़ को भी खोता जा रहा है। एनसीपी (अजीत पवार) 40 सीटों पर आगे है, जबकि एनसीपी (शरद पवार) एक वार्ड में आगे चल रही है। वहीं दूसरी ओर, भाजपा 74 वार्डों में आगे है।

    यह भी पढ़ें- Maharashtra Election Results 2026 Live: BMC में BJP सेंचुरी के करीब, ठाकरे ब्रदर्स का नहीं दिख रहा 'मैजिक'