राहुल गांधी का कानपुर दौरा, फतेहपुर दलित परिवार से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 तारीख को कानपुर आएंगे। वह फतेहपुर में हाल ही में एक दलित युवक हरिओम की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। युवक को चोरी के शक में पीटा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। राहुल गांधी परिवार को सांत्वना देंगे और घटना की जानकारी लेंगे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रायबरेली में चोर समझकर मारे गए फतेहपुर के युवक के स्वजन से मिलने 17 अक्टूबर को राहुल गांधी आ रहे हैं। वह कानपुर एयरपोर्ट से फतेहपुर के लिए रवाना होंगे। इससे पहले कांग्रेस प्रतिनिधि स्वजनों से मिल चुके हैं।
सदर कोतवाली के तुराब अली का पुरवा मोहल्ला निवासी हरिओम बाल्मीकि की हत्या रायबरेली जनपद में पीट पीटकर दो अक्टूबर को की गई थी। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर खासी मुखर है। जिले में कांग्रेस की गतिविधियां तेज चल रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कर्नाटक के मंत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर चुका है। स्थानीय स्तर पर जुटाई गई मदद स्वजन को देते जाते समय कांग्रेसियों ने शांति व्यवस्था का खतरा बताकर मना कर दिया गया था। कानपुर महानगर, देहात, प्रयागराज और स्थानीय जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेसियों के प्रतिनिधि मंडल को मिलने नहीं दिया गया था। पूरे प्रकरण को जिला और प्रदेश कार्यालय द्वारा पार्टी के नेता राहुल गांधी तक पहुंचाया जा चुका है। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर थे। जिसके कारण वह अभी तक नहीं आ सके हैं।
बता दें कि एक अक्टूबर की रात ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में ग्रामीणों द्वारा एक युवक को चोर समझकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। युवक की पिटाई चोर समझकर ही की गई थी, अब ये बात पुलिस अधिकारी भी कह रहे हैं। मामले को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई हैं।
घटना के पीछे यह बात भी सामने आई थी कि ऊंचाहार क्षेत्र में बीते करीब 20 दिनों में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं, जिसके चलते ग्रामीणों रतजगा कर पहरा देते रहते हैं। इसी दौरान ये घटना हो गई। मृतक हरिओम फतेहपुर का रहने वाला था। हरिओम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व अन्य अज्ञात पर मुकदमा लिखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।