Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के आगमन के पूर्व बनारस स्टेशन पर परखी गई सुरक्षा व्यवस्था, पुल‍िस अध‍िकार‍ियों ने किया निरीक्षण

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Wed, 05 Nov 2025 08:03 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से पहले, बनारस स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच की। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

    Hero Image

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए बनारस रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। 

    जागरण संवाददाता वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए बनारस रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वीवीआईपी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, यातायात संचालन और पार्किंग व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा प्रबंधों की जांच की गई। उन्होंने सीसीटीवी कवरेज, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वाड की तैनाती और सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया।

    मोहित अग्रवाल ने रेलवे प्रशासन और आरपीएफ अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा योजना को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। साथ ही, स्टेशन से जुड़े प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग, चेकिंग प्वाइंट और कंट्रोल रूम की सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

    मौके पर डीआरएम आशीष जैन,अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा,पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन प्रमोद कुमार,एडीआरएम अशोक कुमार वर्मा,स्टेशन डायरेक्टर लवलेश कुमार राय, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

    पीएम मोदी के दौरे से पहले बरेका हेलीपैड पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। बुधवार को बरेका खेल मैदान में बने तीन हेलीपैडों में से एक पर वायुसेना का हेलीकॉप्टर उतरा। हेलीकॉप्टर से उतरे सैन्यकर्मियों ने आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया और सिनेमाहाल भवन की छत पर दिशासूचक यंत्र (नेविगेशन उपकरण) स्थापित किया।

    इस दौरान सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधों की भी जांच की गई। हेलीपैड के पास एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैयार खड़ी रहीं ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की।