Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10 मिनट में मुंबई ठप कर सकते हैं ठाकरे भाई', संजय राउत की चेतावनी पर क्या बोले फडणवीस

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 06:37 PM (IST)

    संजय राउत ने दावा किया कि ठाकरे परिवार कुछ ही मिनटों में मुंबई बंद कर सकता है, 2026 बीएमसी चुनावों से पहले उनकी शक्ति पर जोर दिया। देवेंद्र फडणवीस ने ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    संजय राउत की चेतावनी पर क्या बोले फडणवीस (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर ठाकरे परिवार की ताकत सुर्खियों में है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का परिवार आज भी कुछ ही मिनटों में मुंबई को पूरी तरह ठप कर सकता है।

    दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एनडीटीवी पावर प्ले कार्यक्रम के दौरान ठाकरे परिवार का बखान करते हुए कहा कि ठाकरे परिवार को कभी मिटाया नहीं जा सकता।

    इसी कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) नेता की "खोखली धमकियों" को खारिज कर दिया। फडणवीस ने कहा, "उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे को मुंबई में प्रवेश नहीं करने देंगे, लेकिन वे 50 विधायकों के साथ आए और राजभवन जाकर सरकार बना ली। बाल ठाकरे के जीवित रहते ऐसा (बंद) हो सकता था, लेकिन अब ये लोग ऐसा नहीं कर सकते।"

    मैं दोनों पक्षों का मित्र हूं...

    गौरतलब है कि यह बयान उद्धव और राज ठाकरे के पुनर्मिलन के ठीक बाद आया है, जो बीएमसी चुनावों में एकजुट होकर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे भाई हैं। उनकी माताएं बहनें हैं। यह पारिवारिक मामला था। मैं दोनों पक्षों का मित्र हूं। अगर उनके पुनर्मिलन में मेरी कोई भूमिका रही है, तो मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।


    उन्होंने अतीत के उन राजनीतिक कदमों को याद किया जब शिवसेना ने हिंदुत्व-धर्मनिरपेक्ष एजेंडे पर मतभेद होने के बावजूद कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। राउत ने कहा कि ठाकरे बंधुओं की विचारधाराएं भले ही भिन्न हों, लेकिन उन्होंने राष्ट्र को प्राथमिकता देते हुए एकजुटता दिखाई है, और इस तरह के गठबंधन के लिए समझौते की आवश्यकता पर बल दिया।

    ठाकरे भाई एक ब्रांड

    संजय राउत ने कहा कि ठाकरे भाई एक ब्रांड हैं। अगर ठाकरे परिवार कायम रहता है, तो मराठी मानुष भी कायम रहेगा। उन्होंने मुंबई के लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें ठाकरे परिवार से ही महापौर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज और उद्धव अलग नहीं हैं। हम एक हैं। महापौर हमारे ही होंगे।

    यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे किसे संभालना है आसान? फडणवीस ने दिया मजेदार जवाब